कोलकाता| बुधवार को पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने एक रैली में कहा है कि बीजेपी को सत्ता में लाने का मतबल दंगों को बढ़ावा देना है. उन्होंने कहा, ‘अगर आप दंगे चाहते हैं तो फिर बीजेपी को जरूर वोट दीजिए. लेकिन आप ममता बनर्जी को हरा नहीं सकते क्योंकि वो अकेली नहीं है. उसके पास लोगों का समर्थन है. जब तक मैं जिंदा हूं, बीजेपी को यहां आने नहीं दूंगी.’
इससे पहले मंगलवार को बनर्जी ने भाजपा पर आरोप लगाया था कि वह झूठे दावे कर रही है कि वह किसानों को रुपये नहीं दे रही हैं. उन्होंने कहा था कि राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार प्रत्येक किसान को पांच हजार रुपये दे रही है और उसने मुफ्त फसल बीमे की भी व्यवस्था की है.
सीएम ने विधानसभा में सूचित किया था कि केंद्र सरकार द्वारा सत्यापन के लिए भेजे गए किसानों के छह लाख आवेदनों में से राज्य सरकार ने जरूरी काम करने के बाद ढाई लाख नामों की सूची वापस भेजी थी. तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ने पूर्व वर्धमान जिले के कल्ना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए दावा किया था कि कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे किसानों को अत्याचार का सामना करना पड़ रहा है.
विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही बीजेपी और तृणमूल के बीच आरोप प्रत्यारोप तेज होते जा रहे हैं. बीते महीनों के दौरान तृणमूल के कई नेताओं ने बीजेपी जॉइन की है. इनमें शुभेंदु अधिकारी सबसे ताकतवर नेता माने जा रहे हैं. शुभेंदु अधिकारी लगातार अपनी रैलियों में ममता की जबरदस्त हार की घोषणाएं कर रहे हैं. उधर ममता ने भी नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ने की रणनीतिक घोषणा कर दी है.