ताजा हलचल

ममता बनर्जी की अपील, बीजेपी को हराने के लिए सभी विपक्षी दल एक साथ आएं सामने

पीएम मोदी और ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में जीत के बाद सीएम ममता बनर्जी के हौसले बुलंद हैं. अब वो बंगाल से बाहर निकल राष्ट्रीय स्तर पर बीजेपी को चुनौती देने की तैयारी में हैं.

उस सिलसिले में वो 26 जुलाई से पांच दिन के दौरे पर दिल्ली में होगी. खास बात यह है कि 28 जुलाई को होने वाली बैठक में उन्होंने कांग्रेस, एनसीपी, एसपी और आरजेडी को न्योता भेजा है.

दिल्ली आने से पहले ममता बनर्जी ने सभी दलों से अपील करते हुए कहा कि बीजेपी को हराने के लिए एक होना पड़ेगा. सभी विपक्षी दलों को अपने मतभेदों को भुलाना होगा. लेकिन अहम सवाल यह है कि क्या वो बीजेपी के खिलाफ विकल्प तैयार कर सकेंगी.

दरअसल यह ऐसा सवाल है जिसका जवाब देने की कोशिश की गई. लेकिन नतीजा कभी कामयाब नहीं रहा. केंद्र की सत्ता में काबिज दल को हटाने के लिए कवायद तो शुरू होती है लेकिन पीएम कौन होगा यह विषय जटिल रहा है.

Exit mobile version