ममता बनर्जी की अपील, बीजेपी को हराने के लिए सभी विपक्षी दल एक साथ आएं सामने

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में जीत के बाद सीएम ममता बनर्जी के हौसले बुलंद हैं. अब वो बंगाल से बाहर निकल राष्ट्रीय स्तर पर बीजेपी को चुनौती देने की तैयारी में हैं.

उस सिलसिले में वो 26 जुलाई से पांच दिन के दौरे पर दिल्ली में होगी. खास बात यह है कि 28 जुलाई को होने वाली बैठक में उन्होंने कांग्रेस, एनसीपी, एसपी और आरजेडी को न्योता भेजा है.

दिल्ली आने से पहले ममता बनर्जी ने सभी दलों से अपील करते हुए कहा कि बीजेपी को हराने के लिए एक होना पड़ेगा. सभी विपक्षी दलों को अपने मतभेदों को भुलाना होगा. लेकिन अहम सवाल यह है कि क्या वो बीजेपी के खिलाफ विकल्प तैयार कर सकेंगी.

दरअसल यह ऐसा सवाल है जिसका जवाब देने की कोशिश की गई. लेकिन नतीजा कभी कामयाब नहीं रहा. केंद्र की सत्ता में काबिज दल को हटाने के लिए कवायद तो शुरू होती है लेकिन पीएम कौन होगा यह विषय जटिल रहा है.

मुख्य समाचार

कांग्रेस का आरोप: पाहलगाम हमला खुफिया विफलता और सुरक्षा चूक का नतीजा

कश्मीर के पाहलगाम में हुए आतंकी हमले पर कांग्रेस...

कश्मीर हमले पर गरजे मोदी: “हमलावर कहीं भी हों, ज़मीन खोदकर निकालेंगे”

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पाहलगाम में हुए आतंकी...

विज्ञापन

Topics

More

    कश्मीर हमले पर गरजे मोदी: “हमलावर कहीं भी हों, ज़मीन खोदकर निकालेंगे”

    जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पाहलगाम में हुए आतंकी...

    Related Articles