उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर आज राजधानी लखनऊ में सुबह से ही सियासी सरगर्मियां जारी हैं. यूपी में पहले चरण का चुनाव प्रचार भी आज शाम 6 बजे खत्म हो जाएगा. पहले चरण में पश्चिम उत्तर प्रदेश के 11 जिलों की 58 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इसी को लेकर राजधानी लखनऊ में सुबह से ही तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं की हलचल बढ़ गई है.
सबसे पहले भाजपा ने अपना लखनऊ से घोषणा पत्र जारी किया. उसके बाद समाजवादी पार्टी ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस की. अखिलेश की प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मौजूद रहीं. ममता बनर्जी सोमवार शाम को ही लखनऊ आ गईं थी. इस दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र और प्रदेश की योगी सरकार पर जोरदार हमला बोला.
इसके पहले सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ममता बनर्जी का पार्टी ऑफिस में स्वागत किया. ममता बनर्जी ने भी अखिलेश यादव का अभिवादन किया. ममता बनर्जी ने ‘अबकी बार अखिलेश जी 300 पार’ का नारा दिया. उन्होंने बताया कि सुबह में ब्राह्मण समाज के लोग उनसे मिलने आए थे. उन्होंने अखिलेश यादव को सपोर्ट देने का भरोसा दिया.
अपने संबोधन में ममता बनर्जी ने फर्जी एनकाउंटर का आरोप योगी सरकार पर लगाया. इसके साथ ही टीएमसी सुप्रीमो ने केंद्र की मोदी सरकार पर शहीद ज्योति को नष्ट करने जैसे आरोप भी लगाए. सीएम ममता बनर्जी ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का शुक्रिया किया.
उन्होंने कहा जया बच्चन और किरणमय नंदा को बंगाल भेजकर टीएमसी के समर्थन में कैंपेन कराने के लिए अखिलेश यादव का शुक्रिया करना चाहती हैं. ममता बनर्जी ने कोरोना संकट की सेकेंड वेव का जिक्र करते हुए कहा- जब कोविड में लोग मर रहे थे यूपी में, तब योगी जी कहां थे? आप उन लोगों के परिवारों से माफी मांगो जिन लोगों की लाशें गंगा में आपने बहाने को मजबूर किया? आप जनता से माफी मांगो.
संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश यादव ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सत्यमेव जयते का उदाहरण पेश किया और सभी संप्रदायिक ताकतों को हराने का काम किया.
ममता बनर्जी ने जो ऐतिहासिक लड़ाई बंगाल में लड़ी है. इसके लिए दीदी और समस्त बंगाल की जनता धन्यवाद की पात्र है. वो हमारी गंगा-जमुनी तहजीब है. उसको भी पश्चिम बंगाल की जनता ने आगे बढ़ाने का काम किया.