ताजा हलचल

क्रूज ड्रग मामला: नवाब मलिक ने फिर फोड़ा लेटर बम, जानें अब क्या हुआ

0
नवाब मालिक

क्रूज ड्रग का मामला अब सियासी हो चला है. इस संबंध नें एनसीबी के जोनल डॉयरेक्टर समीर वानखेड़े पर एनसीपी के कद्दावर नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक सनसनीखेज आरोप लगा रहे हैं.

उन्होंने समीर वानखेड़े के बर्थ सर्टिफिकेट पर भी सवाल उठाए और कहा कि उन्हें करीब 26 खत मिले हैं और वो चाहते हैं कि सभी खत विजिलेंस जांच का हिस्सा बने. उनसे खत की विश्वसनीयता के बारे में जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह बात तो साफ है कि एनसीबी के ही किसी अधिकारी की तरफ से ये खत मुहैया कराए गए हैं.

एनसीबी के जोनल हेड समीर वानखेड़े द्वारा अपने परिवार के विवरण को स्पष्ट करते हुए एक बयान जारी करने के एक दिन बाद महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि उन्होंने वानखेड़े का जो जन्म प्रमाण पत्र दिखाया था वह नकली नहीं है. उन्होंने कहा, .अगर यह नकली है, तो उन्हें (वानखेड़े) हमें असली दिखाना चाहिए.’

नवाब मलिक के आरोपों पर जब समीर वानखेड़े से पूछा गया तो उनका जवाब था कि वो अदालत के सामने अपने पक्ष को रख चुके हैं. जहां तक नवाब मलिक के आरोपों का सवाल है को तो वैसा करने के लिए स्वतंत्र हैं. उन्होंने कहा कि जब कोई जांच होती है तो इस तरह की स्थितियां बनती हैं.

लेकिन नो पाक साफ हैं, जो कानून के दायरे में होगा उसके जरिए वो खुद का बचाव करेंगे. लेकिन जो लोग दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जहां तक नवाब मलिक का सवाल है तो वो व्यक्तिगत खुन्नस की वजह से यह काम कर रहे हैं क्योंकि उनका एक रिश्तेदार एनसीबी की कार्रवाई का सामना कर रहा है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version