बड़ी खबर: आदित्य ठाकरे ने ट्विटर प्रोफाइल से हटाया ‘महाराष्ट्र सरकार में मंत्री’, इस्तीफा देने की अटकलें तेज


महाराष्ट्र की उद्धव सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे ने ट्विटर प्रोफाइल से ‘महाराष्ट्र सरकार में मंत्री’ की बात को हटा लिया है. इसके बाद अटकलें लगने लगी हैं कि आदित्य ठाकरे सरकार से इस्तीफा देने वाले हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर सुशांत केस में आदित्य ठाकरे का नाम खूब उछाला जा रहा है. सोशल मीडिया पर रिया चक्रवर्ती और आदित्य ठाकरे के कनेक्शन की बात कही जा रही है. हालांकि, रिया चक्रवर्ती ने सारे आरोपों को बेबुनियाद करार दिया है. रिया के मुताबिक वो आदित्य ठाकरे को नहीं जानती हैं. इसी बीच महाराष्ट्र सरकार में पर्यटन और पर्यावरण विभाग का जिम्मा उठाने वाले आदित्य ठाकरे ने अपने ट्विटर प्रोफाइल को एडिट करके ‘महाराष्ट्र सरकार में मंत्री’ की बात को हटा दिया है.

महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे के ट्विटर बायो पर लिखा है ‘युवा सेना का अध्यक्ष, मुंबई डिस्ट्रिक्ट फुटबाल एसोसिएशन का अध्यक्ष.’ बड़ी बात यह है कि पांच अगस्त को श्रीराम जन्मभूमिपूजन को लेकर मुंबई में कई होर्डिंग लगाए गए थे. इससे भी आदित्य ठाकरे की तसवीर गायब थी. उसी समय से महाराष्ट्र के सियासी हलकों में चर्चाओं का बाजार गर्म है. उद्धव ठाकरे की अयोध्या यात्रा के दौरान आदित्य ठाकरे उनके साथ थे. इसके बावजूद होर्डिंग से उनकी तसवीर गायब थी. अंदाजा लगाया जा रहा था कि शायद कहीं कुछ गड़बड़ जरूर है. अब आदित्य ठाकरे ने अपने ट्विटर प्रोफाइल को एडिट करके अटकलें तेज कर दी है.

अगर सुशांत सिंह राजपूत केस की बात करें तो इसमें आदित्य ठाकरे का नाम भी चर्चा में बना हुआ है. सोशल मीडिया पर आदित्य ठाकरे को लेकर तमाम पोस्ट किए जा रहे हैं. दूसरी तरफ महाराष्ट्र बीजेपी उद्धव सरकार पर सुशांत केस में ‘किसी को बचाने की कोशिश करने’ का आरोप भी लगाती रही है. बड़ी बात यह है कि आदित्य ठाकरे के मुताबिक ‘सरकार की सफलता और बढ़ती लोकप्रियता से परेशान होकर सुशांत केस को लेकर गंदी राजनीति की जा रही है. बिना कारण ठाकरे परिवार को बदनाम करने की कोशिश हो रही है.’

साभार-प्रभात खबर

मुख्य समाचार

बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

गुरुवार को संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुए...

बीजेपी सांसद फांगनोन कोन्याक ने राहुल गांधी पर लगाए ये गंभीर आरोप

संसद में गुरुवार को हुए धक्का कांड पर आरोपों...

अब कोई भी प्राइवेट स्कूल नहीं बढ़ा सकते है फीस, ये है नियम

प्राइवेट स्कूल अक्सर अपनी मनमानी फीस को लेकर सुर्खियों...

Topics

More

    बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

    गुरुवार को संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुए...

    अब कोई भी प्राइवेट स्कूल नहीं बढ़ा सकते है फीस, ये है नियम

    प्राइवेट स्कूल अक्सर अपनी मनमानी फीस को लेकर सुर्खियों...

    देहरादून: सरकारी विभागों में स्थानीय उत्पादों की खरीद के आदेश जारी

    देहरादून| राज्य सरकार के अधीन विभिन्न विभाग और सरकारी...

    Related Articles