ताजा हलचल

गाजीपुर बॉर्डर पर नरेश टिकैत के नेतृत्व में महापंचायत, आंदोलन की रणनीति के साथ टिकैत पर हमले की चर्चा

0
Ghazipur
गाजीपुर बॉर्डर

कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन में जुटे किसान लगातार अपनी लड़ाई को ज्यादा मजबूत करने की कवायद कर रहें हैं. गाजीपुर बॉर्डर पर भाकियू नेता नरेश टिकैत ने दोपहर में महापंचायत बुलाई गई है, जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी और हाल ही में हुए राकेश टिकैत पर हमले पर भी चर्चा होगी.

बताया जा रहा है कि, इस महापंचायत में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों से किसान शामिल होंगे, वहीं महापंचयत को लेकर प्रशशन भी पूरी तरह अलर्ट है.

गाजीपुर बॉर्डर पर लगभग एक बजे राकेश टिकैत पर हुए हमले के विरोध में महापंचायत बुलाई गई है. जिसमें भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत के अलावा कई खाप के चौधरी भी शामिल होंगे.

जानकारी के अनुसार, इस महापंचायत में शामिल होने के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से लेकर सहारनपुर, शामली, बागपत, हापुड़, मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा और बुलंदशहर से किसान निकल चुके हैं. किसानों की माने तो इस महापंचायत में कई अहम निर्णय आज लिए जा सकते हैं. जिससे किसानों के आंदोलन को नई दिशा मिलेगी.

फिलहाल इस महापंचायत को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. प्रशासन पूरी तरह से चौकन्ना है. सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए पुलिस और पीएसी के जवानों को तैनात किया गया है. साथ ही दमकल की गाड़ियों को भी लगाया गया है ताकि हर स्थिति पर तत्काल नियंत्रण पाया जा सके.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version