उत्‍तराखंड

उत्तराखंड: पिथौरागढ़ में भूकंप के तेज झटके, किसी के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं

0
सांकेतिक फोटो

शुक्रवार को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के कई इलाकों में भूकंप के तेज झटके महसूस हुए. भूकंप की तीव्रता 4 मैग्नीट्यूड रही. तीव्रता इतनी तेज थी कि डर की वजह से लोग घरों से बाहर निकल आए.

जानकारी के अनुसार, भूकंप का केंद्र नेपाल के पास काठमांडू में रहा. इसकी गहराई 10 किमी थी. वहीं, फिलहाल कहीं से कोई नुकसान की खबर नहीं है.

हालांकि भूकंप पिथौरागढ़ जिले में नहीं हुआ महसूस. बता दें कि हाल ही में उत्तराखंड समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके मससूस किए गए थे.

भूकंप के लिहाज से उत्तराखंड संवेदनशील है. चमोली जिला भूकंप की दृष्टि से बेहद संवेदनशील माना जाता है. दिसंबर की पहली तारीख को भी सुबह उत्तराखंड के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. 


Exit mobile version