खेल-खिलाड़ी

IPL 2020-MI Vs RR: स्टोक्स-सैमसन की तूफारी पारियों के दम पर राजस्थान ने मुंबई को हराया,चेन्नई सुपरकिंग्स प्लेऑफ की रेस से बाहर

बेन स्टोक्स और संजू सैमसन

अबू धाबी|….. रविवार को राजस्थान रॉयल्स ने शेख जाएद स्टेडियम में खेले गए आईपीएल-13 के मैच में मुंबई इंडियंस को आठ विकेट से हरा दिया.

मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 195 रनों का विशाल स्कोर बनाया लेकिन राजस्थान रॉयल्स ने बेन स्टोक्स और संजू सैमसन की तूफारी पारियों के दम पर इतना बड़ा लक्ष्य हासिल कर लिया.

राजस्थान रॉयल्स ने लक्ष्य 18.2 ओवर में हासिल कर लिया. राजस्थान के सिर्फ 2 विकेट गिरे और उसने 8 विकेट से मुंबई को हरा दिया. राजस्थान रॉयल्स ने 12 मैचों में 5वीं जीत दर्ज की. वहीं मुंबई को 11 मैचों में चौथी हार मिली.

राजस्थान की जीत में बेन स्टोक्स ने सिर्फ 59 गेंदों में शतक ठोका. स्टोक्स ने नाबाद 107 रनों की पारी खेली. स्टोक्स ने संजू सैमसन के साथ 152 रनों की अजेय साझेदारी की.

सैमसन ने 31 गेंदों में नाबाद 54 रन बनाए. राजस्थान रॉयल्स की मुंबई पर इस जीत के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल 2020 की प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई.

Exit mobile version