उत्‍तराखंड

उत्तराखंड: इस दिन खुलेंगे मद्महेश्वर व तुंगनाथ धाम के कपाट

0
तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ धाम


द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर धाम के कपाट 24 मई एवं तृतीय केदार तुंगनाथ धाम के कपाट 17 मई को विधि-विधान के साथ खोले जाएंगे. बैसाखी के पावन पर्व पर सुबह 8 बजे से पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में पंचांग गणना के आधार पर द्वितीय केदार के कपाट खोलने की तिथि तय की गई.

जबकि मार्कण्डेय मंदिर मक्कूमठ में तृतीय केदार के कपाट खोलने की तिथि पंचांग गणना से तय की गई. 17 मई को ही केदारनाथ के कपाट भी खुल रहे हैं.

मंदिर के आचार्यगणों व वेदपाठियों द्वारा पंचांग गणना के आधार पर द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर धाम के कपाट खोलने की तिथि व समय तय कर घोषित किया गया.

उधर, शीतकालीन गद्दीस्थल मार्कण्डेय मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट खोलने की तिथि तय की गई. उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम बोर्ड के कार्याधिकारी एनपी जमलोकी ने बताया कि ओंकारेश्वर मंदिर में होने वाले धार्मिक अनुष्ठान की तैयारियां पूरी हो गई थी.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version