उत्तराखंड के भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष मदन कौशिक ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर अनीता ममगाईं समेत तीन भाजपा नेताओं को कारण बताओ नोटिस भेजा है.
दो अन्य भाजपा नेताओं के नाम ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिला अध्यक्ष मुकेश रावत को भी जवाब देने के लिए कहा गया है. भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चौहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं.
इन तीनों नेताओं को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने 7 दिनों के अंदर लिखित रूप से उत्तर देने के लिए कहा गया है. इन तीनों भाजपा नेताओं ने अगर तय समय पर उत्तर नहीं दिया तो इनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा सकती है.