लखनऊ: दोहरे हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा, बेटी ने की मां और भाई की हत्या


लखनऊ के वीवीआईपी रेलवे कलोनी गौतमपल्ली में रेल मंत्रालय में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर आर डी बाजपेई की पत्नी और बेटे की हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि वाजपेई की नाबालिग बेटी ने ही अपनी मां और भाई की गोली मारकर हत्या कर दी.

पुलिस आयुक्त सुजीत पांडेय ने बताया कि, “राजेश दत्त बाजपेई बतौर एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर रेलवे बोर्ड में तैनात हैं और दिल्ली में रहते हैं. गौतमपल्ली के विवेकानंद मार्ग पर बंगला नंबर एक में उनकी पत्नी मालिनी, बेटा सर्वदत्त और 16 वर्षीय बेटी रहते थे. शनिवार को वाजपेई की पत्नी और उनके बेटे के शव उनके ही कमरे से बरामद किया गया.

घटना की जानकारी मिलते ही डीजीपी सहित पुलिस के आलाअधिकारी मौकें पर पहुंच गये. घटना स्थल को सील कर दिया था. इसके लिए 6 टीमें बनायी गयी थीं. जांच में पता चला कि वारदात को उन्हीं की नाबालिग बेटी ने अंजाम दिया. घटना स्थल से एक हथियार भी बरामद किया गया है.

उन्होंने बताया कि छानबीन में सामने आया है कि रेलवे अधिकारी की बेटी किशोरी ने पहले भी खुद को चोटें पहुंचाई थीं. किशोरी के हाथ में चोट के निशान हैं. पुलिस ने छानबीन की तो टमाटर की चटनी से बाथरूम के शीशे पर कुछ लिखा मिला. किशोरी ने यह लिखने के बाद शीशे पर भी फायरिंग की.

पुलिस आयुक्त का कहना है कि 22 बोर का असलहा बरामद कर लिया गया है. किशोरी ने इसी से मां और भाई पर गोलियां दागी. पूछताछ में उसने बताया कि असलहे में उसने पांच गोलियां लोड की थीं, और तीन राउंड गोलियां दाग दीं.

लखनऊ के सबसे पॉ़श इलाके में शनिवार को डबल मर्डर की घटना से सनसनी फैल गई. दोपहर करीब सवा तीन बजे पुलिस कंट्रोलरूम को लड़की की नानी ने मालिनी और सर्वदत्त की हत्या की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस को लड़की सदमे में मिली. उसके दोनों हाथों पर धारदार हथियार से खरोंचों के निशान थे. वह कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं थी.

पुलिस की एक टीम ने डॉक्टर को बुलवाकर उसका उपचार शुरू कराया. मां-बेटे के शव पलंग पर पड़े हुए थे. दोनों के शव के ऊपर चादर पड़ा हुआ था. शवों को देखकर ऐसा लग रहा था जैसे दोनों को सोते वक्त गोलियां मारी गई हैं. बताया जा रहा है किशोरी राष्ट्रीय स्तर की निशानेबाज है.

घटना स्थल पर उनके रिश्तेदारों ने बताया कि आरडी बाजपेई का शनिवार को जन्मदिन था. घर में काम करने वाली मेड ने पुलिस को बताया कि शनिवार दोपहर में वह खाना बनाने आई थी.

इस दौरान सभी लोगों को खाना खिलाकर वो दूसरे कमरे में काम करने लगी. इसके बाद उसे वाजपेई की पत्नी से घर जाने के लिए कहा. दो घंटे बाद उसे पता चला कि मालिनी और उनके बेटे सर्वदीप की हत्या कर दी गई है.

मुख्य समाचार

गिरिराज सिंह ने की नीतीश कुमार और नवीन पटनायक को भारत रत्न देने की डिमांड

बेगूसराय| केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री...

दिल्ली से बड़ी खबर, संसद भवन के पास एक शख्स ने खुद को लगाई आग

दिल्ली से बड़ी खबर सामने आई है. संसद भवन...

नैनीताल: भीमताल में बड़ा हादसा, यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी-चार की मौत

उत्तराखंड में बड़ा हादसा हो गया है. यात्रियों से...

रूस जा रहा अज़रबैजान एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त, 66 लोगों की मौत

बुधवार को एक यात्री विमान कजाकिस्तान के अक्ताउ शहर...

Topics

More

    गिरिराज सिंह ने की नीतीश कुमार और नवीन पटनायक को भारत रत्न देने की डिमांड

    बेगूसराय| केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री...

    रूस जा रहा अज़रबैजान एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त, 66 लोगों की मौत

    बुधवार को एक यात्री विमान कजाकिस्तान के अक्ताउ शहर...

    Related Articles