भावुक लम्हा: उत्तराखंड का लोहारी गांव जल में समाया, सुनहरी यादों को डूबता देख लोगों की आंखें भर आईं

देवभूमि में सैकड़ों लोगों की सुनहरी यादें हमेशा के लिए पानी में दफन हो गई है. इसको देखने के लिए मौजूद लोगों की आंखें भी नम नजर आई. जहां बचपन बीता खेलकूद कर बड़े हुए आज उन्हीं लोगों ने अपने गांव को जलमग्न होते हुए देखा.

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के कालसी क्षेत्र में लोहारी गांव जल में समाहित हो गया. पैतृक गांव को डूबता देख गांव वालों के आंसू भी छलक आए. झील की गहराइयों में बांध प्रभावितों की सुनहरी यादें, खेत-खलिहान सभी हमेशा के लिए जल में समा गए.

‌ऊंचे स्थानों पर बैठे ग्रामीण दिनभर अपने पैतृक गांव को जल समाधि लेते देखते रहे. बता दें कि यहां पर 120 मेगावाट क्षमता वाली लखवाड़ व्यासी जल विद्युत परियोजना का निर्माण किया जाएगा .

व्यासी जलविद्युत परियोजना के लिए बनाए गए डैम में पानी भरने का काम अंतिम चरण में पहुंच गया है. 120 मेगावाट की यह जल विद्युत परियोजना प्रदेश को बिजली की समस्या से मुक्त कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. लोहारी गांव के लोगों को पहले ही नोटिस दिया गया था.

लोगों ने गांव जरूर खाली कर दिया लेकिन आज लोहारी गांव की समाधि लेते हुए सैकड़ों लोग मौजूद रहे.

मुख्य समाचार

आम आदमी को झटका, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ें

देश में सोमवार को एलपीजी सिलेंडर के दामों में...

विज्ञापन

Topics

More

    आम आदमी को झटका, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ें

    देश में सोमवार को एलपीजी सिलेंडर के दामों में...

    Related Articles