ताजा हलचल

योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी में बढ़ा वीकेंड लॉकडाउन

0
सीएम योगी

लखनऊ| यूपी में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए योगी सरकार ने राज्य में वीकेंड पर लगने वाले लॉकडाउन को बढ़ा दिया है. शुक्रवार की रात आठ बजे से लगने वाला वीकेंड लॉकडाउन इस बार 4 मई (मंगलवार सुबह सात बजे) तक जारी रहेगा.

कोरोना की दूसरी लहर से बीते कुछ दिनों में राज्य में बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हुए हैं. समझा जाता है कि कोरोना के नए मामलों में आई तेजी ने राज्य सरकार को वीकेंड लॉकडाउन बढ़ाने के लिए बाध्य किया है.

यूपी सरकार ने अपने आदेश में कहा है कि इस दौरान सभी बाजार, निजी एवं सरकारी कार्यालय मंगलवार सुबह सात बजे तक बंद रहेंगे. सरकार ने लोगों से अपने घरों में रहने में की अपील की है.

लॉकडाउन के दौरान केवल जरूरी सेवाओं एवं गतिविधियों से जुड़े लोगों को ही आवागमन की इजाजत होगी. लॉकडाउन के दौरान दवा की दुकानें, अस्पताल और जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी. इस दौरान धार्मिक स्थल भी बंद रहेंगे.

प्रदेश के अस्पतालों में ऑक्सीजन एवं मेडिकल सुविधाओं की कमी को देखते हुए इलाहाबाद हाई कोर्ट ने बुधवार को राज्य सरकार लॉकडाउन लगाने का निर्देश दिया। यूपी में कोरोना की स्थिति पर सुनवाई करते हुए जस्टिस सिद्धार्थ वर्मा की पीठ ने कहा, ‘हम आपसे अनुरोध करते हैं कि यदि चीजें नियंत्रण में नहीं आतीं तो आप दो सप्ताह का लॉकडाउन लगाएं।’

इसके पहले कोर्ट ने पांच शहरों लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर, वाराणसी और गोरखपुर में पूर्ण लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया लेकिन हाई कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ योगी सरकार सुप्रीम कोर्ट गई। राज्य सरकार की अपील पर शीर्ष अदालत ने हाई कोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी। बुधवार को उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 29,824 नए केस मिले जबकि इस दौरान 266 लोगों की मौत हुई.







NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version