जनरल रावत का पार्थिव शरीर दिल्ली लाते समय लोगों ने बरसाए फूल लगाए भारत माता की जय के नारे, देखें वीडियो

तमिलनाडु के सुलूर एयरपोर्ट से जनरल बिपिन रावत समेत सभी 12 पार्थिव शरीर को लेकर विमान दिल्ली के पालम एयरपोर्ट की ओर रवाना हो चुका है. विमान शाम करीब साढ़े सात बजे दिल्ली पहुंचेगा. यहां पहुंचने के बाद उन्हें पालम एयरपोर्ट पर श्रद्धांजलि दी जाएगी.

सभी के पार्थिव शरीर को गुरुवार दोपहर कुन्नूर के वेलिंग्टन में सैन्य अधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी.‌‌ इसके बाद सभी पार्थिव शरीर मद्रास रेजिमेंट सेंटर लाए गए. नीलगिरी के मद्रास रेजिमेंट सेंटर से सुलूर एयरबेस ले जाते वक्त बिपिन रावत और अन्य सभी के अंतिम दर्शन के लिए सड़कों पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई.

लोगों ने न सिर्फ फूल बरसाए, बल्कि इस दौरान भारत माता के नारे भी लगाए. इस दौरान वहां मौजूद लोगों की आंखें नम दिखाई दी. एंबुलेंस के जाते वक्त लोग अपने बहादुर योद्धा को विदाई दे रहे थे. बता दें कि शुक्रवार को सुबह 9 बजे सीडीएस जनरल बिपिन रावत का पार्थिव शरीर उनके आवास पर ले जाया जाएगा.

यहां उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी जिसके बाद अंतिम संस्कार के लिए पार्थिव शरीर को ले जाया जाएगा. बुधवार दोपहर तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को एयरफोर्स का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था. इस हादसे में सीडीएस, उनकी पत्नी और 11 अन्य कर्मियों ने अपनी जान गंवा दी.

वहीं दूसरी और दिल्ली में रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार दोपहर एक बयान जारी किया. मंत्रालय ने कहा कि हादसा इतना भीषण था कि शवों की पहचान मुश्किल हो गई है. हम सही पहचान के लिए हर संभव कदम उठा रहे हैं, ताकि किसी करीबी की भावना को चोट न पहुंचे. मृतकों के परिजनों को दिल्ली बुला लिया गया है.

इसके अलावा वैज्ञानिक तरीके से भी जांच की जाएगी. वहीं हेलिकॉप्टर क्रैश में सिर्फ ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह बचे हैं. उनका शरीर इस हादसे में बुरी तरह झुलस गया है. उन्हें पहले वेलिंगटन के मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाद में उनको एयर एंबुलेंस से बेंगलुरु शिफ्ट कर दिया गया.

मुख्य समाचार

BSF ने जम्मू बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिए को किया ढेर

जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल)...

पापुआ न्यू गिनी के न्यू ब्रिटेन में 6.9 तीव्रता का भूकंप

​पापुआ न्यू गिनी के न्यू ब्रिटेन द्वीप के तट...

मोदी सरकार ने विशाल पूंजी खर्च से सेना की ताकत को बढ़ाया

​प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने भारतीय सशस्त्र बलों...

Topics

More

    श्रीलंका में पीएम मोदी का भव्य स्वागत, किसी विदेशी नेता को पहली बार मिला ऐसा सम्मान

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के...

    ज़ेलेंस्की ने पुतिन पर लगाया आरोप, रूस के हमलों में यूक्रेन में 16 लोगों की मौत

    ​यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने रूस के राष्ट्रपति...

    खार पुलिस ने स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा को भेजा तीसरा समन

    स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा की मुसीबतें थमने का नाम...

    कनाडा के रॉकलैंड में भारतीय नागरिक की चाकू से हत्या, आरोपी गिरफ्तार

    ​कनाडा के ओंटारियो प्रांत के रॉकलैंड में एक भारतीय...

    मोदी सरकार ने विशाल पूंजी खर्च से सेना की ताकत को बढ़ाया

    ​प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने भारतीय सशस्त्र बलों...

    Related Articles