कटरा से जम्मू जा रही एक बस में लगी आग, 4 की मौत-22 घायल

शुक्रवार को जम्मू में एक बड़ा हादसा हो गया जब कटरा से जम्मू जा रही एक बस में आग लग गई. यह बस कटरा के नोमाई इलाके से जम्मू जा रही थी. कटरा से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर खरमल इलाके के पास बस में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई. इस घटना में 4 लोगों की दर्दनाक रूप से मौत हो गई जबकि 22 लोग आग की चपेट में आने से झुलस गए हैं.

पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में बस के इंजन में आग लगी थी और देखते देखते यह पूरे बस में फैल गई. आग इतनी तेजी से फैली की यात्रियों को बचाने या फिर बस से बाहर निकालने का समय नहीं मिला. घटना में घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, लेकिन कुछ घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है.

एडीजीपी जम्मू ने इस हादसे की जानकारी देते हुए ट्वीट किया कि कटरा से जम्मू जाने के रास्ते में एक स्थानीय बस जिसका नंबर JK14/1831 है कटरा से लगभग 1 किमी दूर पहुंची थी कि उसमें अचानक आग लग गई. उन्होंने बताया कि राहत बचाव दल घटनास्थल पर तैनात है. जम्मू क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने कहा कि फिलहाल शुरुआती जांच में घटना में किसी भी तरह से विस्फोटक के इस्तेमाल की जानकारी नहीं मिली है लेकिन फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी है.

इस घटना को देखने वाले प्रत्यदर्शियों ने कहा कि बस में आग लगते ही हाहाकार मच गया लोग बस के अंदर ही इधर उधर भागने लगे. आग बस के अंदर इतनी तेजी से फैली कि यात्रियों को तुरंत बाहर निकालने का समय नहीं मिला. जब तक सभी यात्री बाहर निकलते तब तक 4 लोगों की मौत हो गई.



मुख्य समाचार

रोहित शर्मा ने ओडीआई क्रिकेट के भविष्य को लेकर अपनी राय दी: ‘यह एक अलग चुनौती है’

भारतीय क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा ने एक साक्षात्कार में...

विज्ञापन

Topics

More

    रोहित शर्मा ने ओडीआई क्रिकेट के भविष्य को लेकर अपनी राय दी: ‘यह एक अलग चुनौती है’

    भारतीय क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा ने एक साक्षात्कार में...

    सुप्रीम कोर्ट में नए वक्फ कानून के खिलाफ 20 से ज्यादा याचिकाएं दायर

    वक्फ (संशोधन) एक्ट-2025 को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल...

    महाराष्ट्र सरकार का बड़ा कदम: 9,000 युवाओं को कौशल प्रशिक्षण, 5,000 उद्यमियों को मिलेगा मार्गदर्शन

    महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITIs)...

    Related Articles