ताजा हलचल

सबसे कमजोर और सबसे भ्रष्ट सीएम रहे हैं नीतीश कुमार: चिराग पासवान

चिराग पासवान

पटना| बिहार विधानसभा चुनाव के लिए केवल एक ही चरण का मतदान बचा है ऐसे में प्रचार अभियान के साथ-साथ आरोप- प्रत्यारोप का दौर भी तेज हो गया है.

सात नवंबर को अंतिम चरण के मतदान से पहले लोकजनशक्ति पार्टी (लोजपा) के मुखिया चिराग पासवान ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निशाने पर लिया है.

चिराग पासवान ने कहा, ‘जिस प्रधानमंत्री जी को आप (नीतीश कुमार) कोसते नहीं थक रहे थे आज उनके साथ मंच पर नतमस्तक होते नहीं थक रहे हैं.

ये कुर्सी के प्रति आपका प्रेम और लालच दिखाता है. 10 तारीख के बाद ये तेजस्वी के सामने नतमस्तक होते दिखेंगे.’

मीडिया से बात करते हुए चिराग पासवान ने कहा, ‘सबसे कमजोर और सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री आप (नीतीश कुमार) ही हैं. ना आप अपने कार्यों को केंद्र सरकार से करा पा रहे हैं और ना आप समस्याओं का हल प्रदेश में कर पा रहे हैं.

हर चीज में एक एक्सक्यूज आपके पास रहता है कि ये केंद्र सरकार का है, ये तो इलेक्शन कमीशन का मामला है, ये तो राज्यपाल के तहत मामला आता है.

अगर सारी चीजें दूसरों को करनी है तो फिर आप इस कुर्सी पर बैठे क्यों हैं? क्यों पिछले 15 साल से आप कुर्सी पर चिपक कर बैठे हैं.’

Exit mobile version