उत्‍तराखंड

हल्द्वानी: संगीत में विशारद गौरव अपने सुरीले गानों से यूट्यूब में बटोर रहे हैं सुर्खियां, आप भी सुनिये

0

संगीत हर किसी को पसंद है सुख हो या दुख खुशी हो या गम अपने अपने हिसाब से संगीत इंसान का साथी बन जाता है और फिर संगीत में सुरीली आवाज हो तो सीधे दिल पर उतरती है. हल्द्वानी के युवा उभरते गायक गौरव चंदोला की आवाज भी कुछ इसी तरह सुरीली है.

उनके द्वारा यूट्यूब में अपलोड किए गए अपने पहले ही गीत में उनके प्रशंसकों ने जमकर तारीफ की है.लखनऊ से भारतखंडे विद्यापीठ से गायन से संगीत विशारद की पढ़ाई करने वाले ब्लॉक निवासी गौरव चंदोला पिछले लंबे समय से लाइव शो और ऑर्केस्ट्रा प्रोग्राम करते हैं.

हाल ही में उन्होंने अपना पहला गाना हमदर्द यूट्यूब पर लॉन्च किया है. जिसके बाद उनकी सुरीली आवाज सुनकर श्रोता उनकी जमकर प्रशंसा करते हुए नजर आ रहे हैं.

गौरव ने बताया कि बचपन से ही संगीत उनके दिल में समाया हुआ है और क्लासिकल सहित बॉलीवुड के गाना गाने के अलावा गौरव चंदोला पियानो बजाने में भी मास्टर हैं.

उन्होंने पियानो की शिक्षा संजय गोस्वामी से ली हसंजय गोस्वामी इंस्पिरेशन स्कूल में संगीत अध्यापक हैं , तथा गायन की शिक्षा चंद्रशेखर तिवारी से ली है. अपनी गायकी को तराशने के लिए उन्होंने लखनऊ स्थित भारतखंडे विद्यापीठ से संगीत विशारद किया है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version