भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने अलर्ट जारी किया है. अगर अब कंपनी के इजाजत लिए बिना उसका लोगो इस्तेमाल करते हैं तो बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं.
जो लोग बीमा कंपनी के इजाजत के बिना कंपनी का लोगो अपने बिजनेस या अन्य किसी उद्देश्य से यूज करते हैं तो उनके लिए बड़ी मुसीबत खड़ी हो सकती है.
एलआईसी ने ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है. इसकी जानकारी एलआईसी ने ट्वीट कर दी है.
एलआईसी ने अपने ट्वीट में कहा है कि बिना परमिशन के किसी भी वेबसाइट, पब्लिशिंग मेटेरियल और डिजिटल पोस्ट में एलआईसी के लोगो (LIC Logo) का इस्तेमाल न करें, यह गैर-कानूनी है.
ऐसे लोगों के खिलाफ सिविल और क्रिमिनल के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई होगी. बता दें कि अक्सर लोग अपने कारोबार को चमकाने के लिए एलआईसी जैसी बड़ी कंपनियों के लोगो का इस्तेमाल होर्डिंग में करते हैं. हालांकि, अब ऐसा करने पर सख्त कारईवाई की जाएगी.
कोरोना काल में फ्रॉड के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. एलआईसी (LIC) अपने ग्राहकों को फ्रॉड मैसेज को लेकर अलर्ट जारी कर चुका है.
एलआईसी ने कहा है कि सभी ग्राहक ऐसे फोन कॉल्स से सावधान रहें जो ग्राहकों को पॉलिसी की गलत जानकारी देकर ठगते हैं. इसके साथ ही धोखाधड़ी करने वाले ग्राहकों को एलआईसी अधिकारी, IRDAI अधिकारी बनकर धोखा दे रहे हैं. बता दें पिछले कुछ दिनों से पॉलिसी की रकम तुरंत दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी हुई है.