उत्तराखंड: पटवारी और लेखपाल के 513 पदों पर होगी भर्ती, पढ़िए पूरी डिटेल

देहरादून| गुरुवार को अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने लेखपाल के 513 पदों की भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की है. 22 जून से अभ्यर्थी आन लाइन आवेदन कर सकेंगे. आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 अगस्त है, जबकि परीक्षा शुल्क 8 अगस्त तक जमा किया जा सकेगा. नवंबर 2021 में परीक्षा होने की संभावना है.

आयोग द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार समूह ग के अंतर्गत राजस्व विभाग के अधीन विभिन्न जिलों में राजस्व उप निरीक्षक पटवारी के 366 पदों और राजस्व उप निरीक्षक लेखपालों के 147 कुल 513 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.

आयोग की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया है कि किसी भी आवेदन भरने से पूर्व अभ्यर्थी को अपनो ओटीआर भरना अनिवार्य है. इसके बाद ही अभ्यर्थी अपना आवेदन भर सकेगा. आवेदन पत्र भरने के लिए कामन सर्विस सेंटर अधिकृत किए गए हैं. ग्रामीण तथा दूरस्थ क्षेत्र के अभ्यर्थियों के लिए न्याय पंचायत स्तर पर सीएससी की व्यवस्था की गई है.

17 जून 2021 को जारी किए गए विज्ञापन का विस्तृत विवरण आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर अपलोड कर प्रसारित किया जा चुका है.

मुख्य समाचार

उत्तर प्रदेश: वक्फ बिल के विरोध में काली पट्टी पहनने वालों पर प्रशासन की कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में वक्फ संशोधन विधेयक...

विज्ञापन

Topics

More

    आग में झुलसे पवन कल्याण के बेटे, सिंगापुर के एक अस्पताल में चल रहा इलाज

    आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और तेलुगु सुपरस्टार पवन कल्याण...

    Related Articles