ताजा हलचल

कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों के नेताओं को पसंद नहीं आया बजट

राहुल गांधी ने बजट की आलोचना करते हुए कहा है कि सरकार गरीबों के हाथ में पैसा देना भूल गई है. इसकी बजाय मोदी सरकार ने भारत की संपदा अपने कारोबारी मित्रों को देने का फैसला लिया है. कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता शशि थरूर ने ट्वीट कर सरकार के बजट पर तंज कसा.

थरूर ने कहां कि बीजेपी सरकार मुझे उस गैरेज मैकेनिक की याद दिलाती है जिसने अपने मुवक्किल से कहा था, मैं आपका ब्रेक ठीक नहीं कर सकता, इसलिए मैंने तुम्हारे हॉर्न को लाउड बना दिया.

कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने ट्वीट करते हुए कहा कि वित्त मंत्री के भाषण में इसका कोई जिक्र ही नहीं हुआ कि जीडीपी में 37 महीनों की रिकॉर्ड गिरावट है. 1991 के बाद से यह सबसे बड़ा संकट है . उन्होंने दावा किया कि देश की बहुमूल्य संपत्तियों को बेचने के अलावा बजट में कोई मुख्य ध्यान नहीं दिया गया.

कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने बजट पर वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण को घेरा और कहा कि उन्‍होंने बिहार में निशुल्क वैक्सीन देने की घोषणा की थी, लेकिन आज बजट में इसका कोई उल्लेख नहीं किया . अधीर रंजन ने तंज कसते हुए कहा कि ‘रात गई बात गई’.

वहीं दूसरी ओर आरजेडी तेजप्रताप यादव ने तंज कसा और ट्वीट कर पूछा कि बजट चल रहा है या सेल . तेज प्रताप ने कहा कि केंद्र सरकार ने इस बजट में एयरपोर्ट, सड़क, बिजली ट्रांसमिशन लाइन और वेयरहाउस बेचने का फैैसला सुनाया है.

दूसरी ओर समाजवादी पार्टी ने इस बजट को आम आदमी की दुश्वारियां बढ़ाने वाला करार दिया है . सपाा के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में विपक्ष के नेता रामगोविंद चौधरी ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक बयान में कहा कि, मोदी सरकार अपनी विश्वसनीयता खो चुकी है, वो कॉरपोरेट समूहों के कार्यकर्ता के रूप में काम कर रही है .

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार

Exit mobile version