ताजा हलचल

लावा ने सस्ती कीमत में पेश किया हार्ट रेट और ब्लड प्रेशर बताने वाला फोन

0
लावा पल्स फोन


लावा ने देश में एक नया फीचर फोन लावा पल्स लॉन्‍च किया है. इस फोन की खासियत है कि यह कुछ ही सेकेंड्स में हार्ट रेट और ब्‍लड प्रेशर माप सकता है. इस फोन में कुछ नए फीचर्स दिए गए हैं. जिनमें से 2 सबसे खास फीचर्स है बिल्‍ट-इन हार्ट रेट और ब्‍लड प्रेशर सेंसर. इस फीचर के साथ आने वाला लावा पल्स अपने सेगमेंट का पहला फोन है. लावा पल्स की कीमत मात्र 1,949 रुपये है और यह सिंगल रोज़ गोल्ड कलर ऑप्शन में आता है. फोन ऐमजॉन, फ्लिपकार्ट और देश भर में रिटेल स्‍टोर्स पर उपलब्‍ध है.

डेटा को किया जा सकता है सेव-
मनी कंट्रोल में छपी खबर के अनुसार, कंपनी का दावा है कि लावा पल्स का सेंसर बिल्कुल सटीक हर्ट रेट और ब्लड प्रेशर मापने में सक्षम है. लावा पल्‍स में हार्ट रेड और ब्‍लड प्रेशर सेंसर दिया गया है. यूजर को अपनी उंगली फोन के पीछे रखनी होगी और स्‍क्रीन पर हार्ट रेट और ब्‍लड प्रेशर दिखने लगेगा. इन आंकड़ों को बाद में डॉक्‍टर को दिखाने के लिए सेव करके रखा भी जा सकता है.

लावा इंटरनेशनल के प्रमुख तेजिंदर सिंह ने कहा कि हर साल हज़ारों लोग हृदय रोगों के कारण मर जाते हैं. जबकि शुरुआत में पता लगने से इनमें से बहुत सारी ज़िंदगी बच सकती है. लावा पल्स एक ऐसा समाधान है, जो स्क्रीन और मॉनिटरिंग कर सकता है. एक भारतीय ब्रांड के रूप में, यह हमारे ग्राहकों को एक ऐसी सुविधा देगा जिसके लिए ज्यादा पैसे भी खर्च करने की जरूरत नहीं है.

लावा पल्‍स में 2.4-इंच का डिस्‍प्‍ले दिया गया है. फोन ड्यूल सिम सपोर्ट करता है. फोन के स्‍टोरेज को माइक्रो-एसडी कार्ड से 32 GB तक बढ़ाया जा सकता है. इस फीचर फोन में 100 एसएमएस और 500 तक फोन बुक कॉन्‍टैक्‍ट सेव किया जा सकता है. फोन की बॉडी कॉर्बोनेट से बनी है. यह फोन अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, कन्नड, गुजराती, पंजाबी समेत सात भाषाओं को सपोर्ट करता है.

इस हैंडसेट में पावरबैकअप के लिए 1800 mAh की बैटरी दी गई है, जो सुपर बैटरी मोड के साथ आती है. इस सब के बावजूद लावा पल्स में नंबर ट्रैकर, कॉन्टैक्ट सेवर, फोटो आइकन, वायरलेस एफएम रिकॉर्डिंग और ड्यूल सिम सपोर्ट दिया गया है. फोन में ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग का फीचर दिया गया है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version