आज एक बजे होगा केके का अंतिम संस्कार, नम आंखों फैंस देंगे विदाई

बॉलीवुड के प्लेबैक सिंगर कृष्णकुमार कुनाथ यानि केके की अंतिम यात्रा आज यानी 2 जून 2022 को दिन में एक बजे से शुरू की जाएगी. गुरुवार को अंधेरी वर्सोवा में उन्हें मुखाग्नि दी जाएगी. वर्सोवा हिंदू अंतिम संस्कार स्थल पर लेजेंड का दाह संस्कार होगा.

मंगलवार को कोलकाता में एक म्युजिक कंसर्ट के बाद दिल का दौरान पड़ने के कारण केके का निधन हो गया था. पोस्टमार्टम होने के बाद उनका पार्थिव शरीर को एयर इंडिया विमान के जरिये बुधवार की शाम मुंबई लाया गया था.

केके की अंतिम यात्रा में उनसे जुड़े कई लोगों के शामिल होने की उम्मीद हैं.

आज सुबह 10:30 बजे से 12:30 बजे तक केके का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिये उनके घर पर रखा जाएगा. केके के पार्थिव शरीर को शमशान घाट ले जाने वाली गाड़ी को फूलों से सजाया गया है. गाड़ी उनके घर पर पहुंच चुकी है. फैंस और बॉलीवुड सितारे सिंगर का अंतिम दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं.

मुख्य समाचार

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    Related Articles