पिथौरागढ़: मूसलाधार बारिश से भूस्खलन, 2 मकान और दो जीप मलवे में दबे- लोगों में दहशत


पिथौरागढ़|….. उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में बारिश का एक बार फिर से विकराल रूप देखने को मिला है. यहां पर बीती रात से मूसलाधार बारिश हो रही है. इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं, लुमती में फिर भारी भूस्खलन की खबर है. कहा जा रहा है कि भूस्खलन से दो घर मलवे में दब गए हैं. साथ ही 2 जीप भी मलवे की चपेट में आ गई हैं. इससे स्थानीय लोगों के बीच काफी दहशत का माहौल है.

जानकारी के मुताबिक, पिथौरागढ़ जिले के जाजर देवल, कनालीछीना, लूमती धारचूला, मुनस्यारी, जौलजीबी, बरम और मोरी समेत कई इलाकों में बीती रात से मूसलाधार बारिश हो रही है. इसकी वजह से लगातार कई इलाकों में लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आ रही हैं. वहीं, लैंडस्लाइड की वजह से जिले में 15 सड़कें बंद हो गई हैं. जबकि, जाजर देवल इलाके में एक पेड़ बीच सड़क पर गिर गया है. हालांकि, इसमें किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है. लेकिन इस पेड़ के बीच सड़क पर गिरने से ट्रैफिक मूवमेंट में परेशानी हो रही है. दरअसल, मौसम विभाग ने पहले ही 2 दिन के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी.

बता दें कि पिछले हफ्ते भी पिथौरागढ़ में जमकर बारिश हुई थी. तब आपदा प्रभावित बंगापानी तहसील के जौल नाले को पार करने की कोशिश में 2 बाइक सवार पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गए थे. इस हादसे में आईटीबीपी के जवान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल था. एसडीआरएफ और स्थानीय लोगों ने करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद घायल को नाले से निकाला. नाले में फंसी बाइक को भी एसडीआरएफ ने निकाला था.

स्थानीय लोगों ने बताया था कि दोनों बाइक सवार सगे भाई थे और किसी काम से बल्थी गांव से निकले थे. लेकिन जौल नाले को पार नहीं कर पाए. भारी बारिश के कारण जौल नाला उफान पर है. एक प्रत्यक्षदर्शी हरीश सिंह ने बताया था कि जब बाइक चालक नाले को पार करने की कोशिश कर रहा था, तभी तेज़ पानी दोनों को बाइक समेत बहा ले गया और वह सड़क से नीचे गड्ढे में गिर गए.

मुख्य समाचार

मुज़फ्फरनगर में मुस्लिम युवती से बदसलूकी और हिंदू युवक की पिटाई, 6 आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जिले में एक शर्मनाक घटना...

विज्ञापन

Topics

    More

    तेलंगाना ने SC श्रेणीकरण लागू करने में हासिल की पहली सफलता, आदेश जारी

    तेलंगाना सरकार ने अनुसूचित जातियों (SC) के भीतर उप-श्रेणियों...

    तीन राज्यों में सर्च ऑपरेशन के बाद केरल से बेंगलुरु छेड़छाड़ आरोपी गिरफ्तार

    ​बेंगलुरु में 3 अप्रैल 2025 की रात सुड्डगुंटेपल्या इलाके...

    Related Articles