लालू का कथित ऑडियो हुआ वायरल, बढ़ी सियासी हलचल

रांची| चारा घोटाला मामले में रांची जेल में सजा काट रहे आरजेडी सुप्रीमो और पूर्व सीएम लालू यादव के कथित ऑडियो के वायरल होते ही रांची से लेकर पटना तक का सियासी तापमान बढ़ गया है.

बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने ट्वीट कर आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर कई गंभीर आरोप लगाएं हैं. इन आरोपों के बाद से लालू प्रसाद यादव का सेवक इरफान अंसारी भी अंडरग्राउंड हो गया है. इरफान अंसारी को रिम्स स्थित केली बंगले पर अक्सर आरजेडी सुप्रीमो के लिए खाना पहुंचाते हुए देखा जाता रहा है.

बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘लालू राजग विधायकों को फोन कर मंत्री पद का लोभ दे रहे. जेल के भीतर से ही वो सरकार गिराने के लिए षड्यंत्र रच रहे हैं.

उन्होंने कहा कि जिस नंबर से फोन आया था उस पर मैंने रिंग किया तो लालू प्रसाद यादव ने फोन उठाया. इस पर मैंने कहा कि ये गंदा खेल बंद करें’ इन आरोपों के बाद से बिहार की राजनीति में भूचाल आ गया है.

इधर, आज बिहार विधानसभा के अध्यक्ष पद के चुनाव में विजय कुमार सिन्हा के निर्वाचित होने पर सुशील कुमार मोदी ने फिर ट्वीट किया. इस ट्वीट में उन्होंने विजय कुमार सिन्हा को विधानसभा अध्यक्ष बनने पर बधाई दी तो वहीं दूसरी ओर आरजेडी पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि लालू प्रसाद की साज़िश को NDA ने नाकाम कर दिया है.

क्या है ऑडियो टेप में
बीजेपी के पीरपैंती सीट से विधायक ललन पासवान से बात करते हुए कथित लालू प्रसाद यादव कहते हैं, ‘पासवान जी बधाई.. अच्छा सुनो. हम लोग तुमको आगे भी बढ़ाएंगे. कल जो स्पीकर का चुनाव है उसमें हम लोगों का साथ दो. हम तुमको मंत्री बनाएंगे और नीतीश को हम लोग गिरा देंगे.’

लालू के इस सवाल पर विधायक लल्लन कहते हैं कि हम पार्टी में हैं तो इस पर लालू कहते हैं, ‘तो अपसेंट हो जाओ फिर. कोरोना हो गया था. फिर स्पीकर हमारा हो जाएगा तो हम लोग देख लेंगे. अपसेंट हो जाओ.’ इस पर विधायक कहते हैं देखेंगे सर.


मुख्य समाचार

आज पीएम मोदी देशवासियों को देंगे बड़ी सौगात, स्वामित्व योजना के तहत 65 लाख संपत्ति कार्ड का करेंगे वितरिण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संपत्ति...

राशिफल 18-01-2025: आज मेष सहित इन राशियों को होगा धनलाभ, जानिए अन्य का हाल

मेष-मेष राशि के जातकों के लिए बाकी दिनों से...

Topics

More

    रूस यूक्रेन युद्ध में 12 भारतीय नागरिको की मौत,16 लापता

    रूस-यूक्रेन जंग में केरल के त्रिशूर के नागरिक बिनिल...

    Related Articles