लालकुआं विधान सभा: हरीश रावत हारे,मोहन सिंह बिष्ट ने 16000 से ज्यादा वोटों से हराया

लालकुआं| लालकुआं से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. भाजपा के मोहन सिंह बिष्ट ने कांग्रेस के हरीश रावत को 16432 वोटों से हराया.

मोहन सिंह बिष्ट(भाजपा)-44478

हरीश रावत (कांग्रेस)-28046

वह साल 2017 में हरिद्वार ग्रामीण और किच्छा से विधानसभा चुनाव लड़े थे और उन्हें दोनों ही सीटों से हार का सामना करना पड़ा था. लालकुआं से भाजपा ने मोहन सिंह बिष्ट को मैदान पर उतारा है तो वहीं दो निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान पर हैं. एक तरफ कांग्रेस की बाक संध्या डालाकोटी तो दूसरी तरफ भाजपा के बागी पवन चौहान चुनाव लड़ रहे हैं.

बता दें कि पहली गिनती के बाद लालकुआं सीट से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पीछे चल रहे हैं. लालकुआं विधानसभा सीट से भाजपा के मोहन सिंह बिष्ट ने बढ़त बनाई है. इसमें मोहन सिंह बिष्ट को 10,240 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस के हरीश रावत को 4861 वोट मिले हैं. कुल वोट 16216.

मुख्य समाचार

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजे: महायुति में जश्न, ईवीएम का रोना रो रहा विपक्ष

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभी तक महायुति का शानदार...

Topics

More

    Related Articles