KXIP Vs RCB-आईपीएल-13 : केएल राहुल का स्कोर भी पार नहीं कर सके ‘विराट’ के लड़ाके, पंजाब की बड़ी जीत

दुबई….. कप्तान लोकेश राहुल (नाबाद 132) की बेहतरीन पारी के द्वारा किंग्स इलेवन पंजाब ने गुरुवार को आईपीएल के 13वें संस्करण में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ 20 ओवरों में तीन विकेट खोकर 206 रन बनाए.

इस लक्ष्य का पंजाब के गेंदबाजों ने बेंगलोर के मजबूत बल्लेबाजी क्रम के सामने सफलता पूर्वक बचाव किया और 97 रनों से मैच जीता.

पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने बैंगलोर के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और महज 69 गेंदों में 132 रन ठोके. केएल राहुल का ये शतक बैंगलोर पर भारी पड़ गया.

207 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर की टीम की बल्लेबाजी फ्लॉप साबित हुई.

बैंगलोर की टीम महज 109 रन ही बना सकी और वो केएल राहुल का निजी स्कोर भी पार नहीं कर पाई. बैंगलोर ये मुकाबला 97 रनों के बड़े अंतर से हारी.

बैंगलोर की बल्लेबाजी की बात करें तो कप्तान विराट कोहली महज 1 रन बना सके. फिंच ने 20 रन बनाए.

फिलिपी तो खाता नहीं खोल सके. डिविलियर्स ने अच्छी शुरुआत की लेकिन वो 28 रनों पर निपट गए. शिवम दुबे 12 रन ही बना पाए.

वॉशिंगटन सुंदर ने जरूर 30 रनों की पारी खेली लेकिन ये नाकाफी थी. पंजाब के लिए उसके दोनों लेग स्पिनर्स ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया.

मुरुगन अश्विन और रवि बिश्नोई ने 3-3 विकेट लिये. शेल्डन कॉटरेल ने 2 विकेट हासिल किये. शमी और मैक्सवेल को 1-1 विकेट हासिल हुआ.

टॉस जीतकर बैंगलोर ने पहले गेंदबाजी चुनी, विराट कोहली का ये फैसला टीम को भारी पड़ गया.

केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने पावरप्ले में 50 रनों की साझेदारी कर डाली.

हालांकि मयंक अग्रवाल को 26 रन पर बोल्ड कर चहल ने आरसीबी को पहली कामयाबी दिलाई लेकिन दूसरे छोर पर केएल राहुल ने लगातार रन बनाने जारी रखे.

राहुल ने 36 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. दूसरी ओर पंजाब के स्टार खिलाड़ी निकोलस पूरन 17 और मैक्सवेल महज 5 रन बना सके.

इसके बाद करुण नायर बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने केएल राहुल को स्ट्राइक पर रखा.

केएल राहुल देखते ही देखते 80 रनों के पार पहुंचे और उसके बाद बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली से दो बड़ी गलतियां हो गई.

उन्होंने केएल राहुल के दो कैच टपका दिये. इसके बाद केएल राहुल ने 10 गेंदों में 44 रन ठोक अपना शतक भी पूरा किया और साथ ही उन्होंने टीम को 200 के पार भी पहुंचा दिया.

केएल राहुल ने अपनी पारी में 14 चौके और सात छक्के लगाये. उनका स्कोर आईपीएल में किसी भारतीय का सर्वोच्च स्कोर भी है.

इससे पहले का रिकॉर्ड ऋषभ पंत (नाबाद 128) के नाम पर था.

मुख्य समाचार

राशिफल 29-12-2024: आज इन जातकों पर रहेगी सुर्यदेव की विशेष कृपा

मेष-मेष राशि के जातकों के लिए आज भगवान सूर्य...

कांग्रेस के इस रवैये को लेकर प्रणब मुखर्जी की बेटी ने जताई ये नाराजगी

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने...

मशहूर एक्ट्रेस उर्मिला कोठारे की रफ्तार कार ने ली दो जान, एक की मौत-दूसरा घायल

मुंबई के कांदिवली में फेमस एक्ट्रेस उर्मिला कोठारे की...

Topics

More

    राशिफल 29-12-2024: आज इन जातकों पर रहेगी सुर्यदेव की विशेष कृपा

    मेष-मेष राशि के जातकों के लिए आज भगवान सूर्य...

    मशहूर एक्ट्रेस उर्मिला कोठारे की रफ्तार कार ने ली दो जान, एक की मौत-दूसरा घायल

    मुंबई के कांदिवली में फेमस एक्ट्रेस उर्मिला कोठारे की...

    Related Articles