उत्‍तराखंड

हल्द्वानी हिंसा को लेकर सरकार सख्त, कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत होंगे जांच अधिकारी

कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत
Advertisement

उत्तराखंड के हल्द्वानी में हुई हिंसा को लेकर राज्य सरकार ने शनिवार को मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए. पड़ताल की जिम्मेदारी तेज तर्रार माने जाने वाले आईएएस दीपक रावत को सौंपी गई है.

दीपक रावत मौजूदा समय में कुमाऊं आयुक्त हैं. वह मामले की पड़ताल करने के बाद 15 दिनों के भीतर सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे. इस बीच शनिवार को हल्द्वानी के बाहरी इलाकों में कर्फ्यू में ढील दी गई.

बता दें की आठ फरवरी को हल्दवानी के बनभूलपुर इलाके में सरकारी जमीन पर बने मदरसे को को हटाने के बाद हिंसा भड़क उठी थी. इस घटना में छह मौतें हुईं और 60 लोग घायल हो गए. नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद मीना ने कहा कि पुलिस अवैध मदरसे के निर्माण के पीछे मास्टरमाइंड माने जाने वाले अब्दुल मलिक तलाश में जुटी है. वह फिलहाल फरार है.

Exit mobile version