गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में अपने संबोधन के दौरान फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर ऐसी बात कही कि सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए. दरअसल बीजेपी ने मांग की कि फिल्म को दिल्ली में कर मुक्त (टैक्स फ्री) किया जाए.
इसके जवाब में केजरीवाल ने कहा, ‘मेरा मानना है कि इसे यूट्यूब पर अपलोड कर दें, फिल्म सब के लिए नि:शुल्क हो जाएगी और हर कोई इसे देख पाएगा.’ इस दौरान उन्होंने नाम ना लेते हुए कहा कि ये झूठी फिल्मों के पोस्टर भी नहीं लगाएंगे. केजरीवाल के इस बयान को लेकर अब कुमार विश्वास ने प्रतिक्रिया दी है.
एक यूजर ने ट्वीटर पर कुमार विश्वास को टैग करते हुए सवाल किया, ‘अरविंद केजरीवाल के #TheKashmiriFiles पर किए अट्टहास पर डा.. कुमार विश्वास जी की प्रतिक्रिया का इंतज़ार रहेगा.’ इस ट्वीट को कोट करते हुए कुमार विश्वास ने लिखा, ‘दुधमुँहे बच्चों, असहाय महिलाओं और शान्तिप्रिय कश्मीरी पंडितों के प्रायोजित नृशंस हत्याकांड व अपने ही देश में निर्वासन के दर्द पर, अपने टुच्चे राजनैतिक लाभ के लिए तो कोई पिशाच ही अट्टहास कर सकता है. कौन कर रहा था वैसे ?’
वहीं फिल्ममेकर अशोक पंडित ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘7 लाख कश्मीरी हिंदुओं की हाय और बद दुआओं से डरो ! जिस जिस ने हमारी त्रासदी और नरसंघार का मज़ाक़ उड़ाया है वो कहीं का नहीं रहा और उसकी ज़िंदगी तबाह हो गयी है ! हम जानते हैं #Kashmirfiles ने आपके मित्रों की पोल खोल कर उनको सड़क पर ला कर मारा है !’ वहीं एक यूजर ने लिखा, ‘झूठी फिल्म बताकर कश्मीरी हिंदुओं की हत्या का मजाक बना दिया इसने. बेशर्मी की हद होती है.’