उत्‍तराखंड

कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच कुमाऊं विश्वविद्यालय में नवम्बर से नए सत्र की तैयारी

0

नैनीताल| कुमाऊं विश्वविद्यालय में शिक्षा को पटरी पर लाने की तैयारियां शुरू हो गई है. नवम्बर महीने में विश्वविद्यालय नए सत्र को शुरू करने जा रहा है. हांलाकि, इस बार कोरोना के चलते छात्रों की पढ़ाई पर असर पड़ा है.

वहीं, विश्वविद्यालय ने सभी महाविद्यालयों को निर्देश जारी किया है कि वो 31 अक्टूबर तक प्रथम वर्ष में प्रवेश प्रक्रिया को पूरी कर लें, ताकि छात्रों का आगे नुकसान नहीं हो सके.

वहीं, कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति एनके जोशी ने कहा कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की गाइडलाइन के अनुसार नवम्बर महीने में क्लास शुरू की जानी है. इसको लेकर विश्वविद्यालय तैयार है.

इसके साथ ही कुलपति कुमाऊं विश्वविद्यालयने कहा कि छात्रों की पढ़ाई का नुकसान न हो इसके लिये इस सत्र में सर्दी और गर्मी की छुट्टियों को भी कम किया जाएगा, ताकि कोर्स पूरा किया जा सके.

वहीं, ओटो प्रमोट किये गये छात्रों पर कुलपति ने कहा कि पिछले कई दिनों से उनकी ऑनलाइन क्लास जारी है. इसमें 85 प्रतिशत छात्रों को लाभ मिल रहा है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version