कुलदीप यादव की बलखाती गेंदों के कमाल और मुस्ताफिजुर रहमान की उम्दा गेंदबाजी से दिल्ली कैपिटल्स ने गुरुवार को आईपीएल 2022 के 41 वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को चार विकेट से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग में फिर से जीत की राह पकड़ी.
बाएं हाथ के कलाई के गेंदबाज कुलदीप ने तीन ओवर में 14 रन देकर चार विकेट लिये जबकि तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान (चार ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट) ने उनका अच्छा साथ दिया.
इससे केकेआर ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर नितीश राणा के 34 गेंदों पर 57 रन के बावजूद नौ विकेट पर 146 रन बनाये. दिल्ली ने 19 ओवर में छह विकेट पर 150 रन बनाकर अपनी चौथी जीत दर्ज की. उसके आठ मैचों में आठ अंक हो गये हैं. केकेआर की यह लगातार पांचवीं हार है. उसके नौ मैचों में छह अंक हैं.
इसके साथ ही दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल अंकतालिका में छठे स्थान पर पहुंच गई है. कोलकाता नाइट राइडर्स छह अंकों के साथ आठवें स्थान पर है. पहले स्थान पर गुजरात टाइटंस का कब्जा है, जबकि दूसरे पायदान पर राजस्थान रॉयल्स काबिज है. सिर्फ इन्हीं दोनों टीमों का प्लेऑफ में पहुंचना तय लग रहा है.
पर्पल कैप की रेस में कुलदीप-चहल में कड़ी टक्कर
कुलदीप यदाव 8 मैच में 17 विकेट ले चुके हैं. यह उनका आईपीएल इतिहास का बेस्ट प्रदर्शन है. गुरुवार रात खेले गए एक मैच में दिल्ली कैपिटल्स में शामिल कुलदीप ने केकेआर के खिलाफ 14 रन देकर 4 विकेट झटके. उनसे आगे सिर्फ राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल है. चहल ने नाम इतने ही मैचों में 18 विकेट दर्ज है.