खेल-खिलाड़ी

Ind Vs Aus : विराट कोहली पहले टेस्‍ट के बाद लौटेंगे घर, रोहित शर्मा को टेस्‍ट टीम में किया गया शामिल

0

नई दिल्‍ली| टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली आगामी ऑस्‍ट्रेलिया दौरे में पहला टेस्‍ट खेलने के बाद घर लौट आएंगे.

बीसीसीआई ने सोमवार को भारत के ऑस्‍ट्रेलिया दौरे से संबंधित अपडेट्स जारी किए, जिसमें कई चीजें साफ हुई हैं.

बीसीसीआई ने कहा कि मेडिकल टीम से अपडेट मिलने के बाद रविवार को अखिल भारतीय वरिष्‍ठ चयन समिति ने कुछ विकल्‍पों पर विचार किया है. विराट कोहली एडिलेड में पहला टेस्‍ट खेलने के बाद घर लौट आएंगे.

बीसीसीआई ने भारतीय कप्‍तान को पैतृक अवकाश देने का फैसला किया है. वहीं रोहित शर्मा के बारे में भी बड़ी अपडेट सामने आई है.

बीसीसीआई ने कहा कि रोहित शर्मा को भारतीय टेस्‍ट टीम में शामिल किया गया है जबकि वनडे और टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उन्‍हें आराम देने का फैसला लिया गया है.

बीसीसीआई ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा, ‘बीसीसीआई मेडिकल टीम ने रोहित शर्मा की फिटनेस पर नजर रखी और इस बारे में चयन समिति को जानकारी दी.

रोहित शर्मा से बातचीत के बाद यह फैसला लिया गया है कि उन्‍हें वनडे और टी20 सीरीज में आराम दिया जाएगा ताकि वह अपनी पूरी फिटनेस हासिल कर लें और उन्‍हें बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टेस्‍ट टीम में शामिल किया गया है.’

इसके अलावा बड़ा अपडेट वरुण चक्रवर्ती के बारे में आया है. वरुण चक्रवर्ती को कंधे में चोट के कारण टी20 इंटरनेशनल सीरीज से बाहर कर दिया गया है.

चयनकर्ताओं ने सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी नटराजन को वरुण चक्रवर्ती के विकल्‍प के रूप में शामिल किया है.

वहीं संजू सैमसन को भारतीय वनडे टीम में अतिरिक्‍त विकेटकीपर बल्‍लेबाज के रूप में शामिल किया गया है.

इसके साथ ही बीसीसीआई ने तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और विकेटकीपर बल्‍लेबाज रिद्धिमान साहा की चोट पर भी अपडेट दी.

बोर्ड ने कहा कि इशांत शर्मा बेंगलुरू में एनसीए में रीहैब से गुजर रहे हैं. अगर वह पूरी तरह फिट हुए तो ही भारतीय टेस्‍ट टीम में शामिल होंगे.

वहीं रिद्धिमान साहा के दोनों हैमस्ट्रिंग में परेशानी है. उनके बारे में फैसला बाद में लिया जाएगा.

इसके अलावा तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी को ऑस्‍ट्रेलिया नहीं ले जाया जाएगा क्‍योंकि वह मेडिकल टीम के साथ अपने गेंदबाजी कार्यभार प्रबंधन पर बात कर रहे हैं.

भारतीय टी20 टीम इस प्रकार है:
विराट कोहली (कप्‍तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल (उप-कप्‍तान और विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्‍मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर और टी नटराजन.

भारतीय वनडे टीम इस प्रकार है:
विराट कोहली (कप्‍तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, केएल राहुल (उप-कप्‍तान और विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, मयंक अग्रवाल, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्‍मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, संजू सैमसन.

भारतीय टेस्‍ट टीम इस प्रकार है:
विराट कोहली (कप्‍तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, पृथ्‍वी शॉ, केएल राहुल, चेतेश्‍वर पुजारा, अजिंक्‍य रहाणे (उप-कप्‍तान), हनुमा विहारी, शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा, रिषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, मोहम्‍मद शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और मोहम्‍मद सिराज.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version