कोरोना वायरस महामारी की वजह से साल 2020 खेल जगत के लिए काफी निराशाजनक रहा. जहां एक तरफ खिलाड़ियों को लगभग आधे साल अपने-अपने घरों में कैद रहना पड़ा.
वहीं, दूसरी तरफ खेल जगत के ऐसे कई दिग्गज रहे, जिन्होंने इस साल दुनिया को अलविदा कह दिया. खेल जगत ने कुछ बड़े सितारों को खोया. फुटबॉल के जादूगर डियागो माराडोना और अमेरिकन बास्केटबॉल खिलाड़ी कोबे ब्रायंट इन्हीं में से हैं. आइए एक नजर डालते हुए उन खिलाड़ियों पर जिन्हें 2020 ने हमसे छीन लिया.
कोबे ब्रायंटः 26 जनवरी 2020 को लीजेंड कोबे ब्रायंट और उनकी 13 वर्षीय बेटी की हेलिकाप्टर क्रेश में मृत्यु हो गई. इस दुर्घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चला है, क्योंकि हेलिकाप्टर में ब्लैक बॉक्स नहीं था. ब्रायंट पांच बार एनबीए चैंपियन रहे और दो बार ओलंपिक गोल्ड उन्होंने जीता. बास्केटबॉल के इतिहास में उन्हें सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी माना जाता है.
चेतन चौहानः पूर्व भारतीय क्रिकेटर और भाजपा मंत्री चेतन चौहान 16 अगस्त 2020 को कोरोना वायरस से जुड़ी जटिलताओं के चलते दुनिया छोड़ गए. 72 साल के चेतन चौहान 11 जुलाई को कोरोना संक्रमित पाए गए थे. चेतन चौहान ने भारत की ओर से 1969 से 1978 के बीच 40 टेस्ट में 2084 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत 31.57 जबकि सर्वश्रेष्ठ स्कोर 97 रन रहा. उन्होंने सात वनडे इंटरनेशनल मैचों में 153 रन भी बनाए.
डीन जोन्सः पूर्व ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर डीन जोन्स 24 सितंबर को 59 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए. 1980 और 90 के दशक में उन्हें दुनिया का बेस्ट बल्लेबाज माना जाता था. उन्होंने 52 टेस्ट मैचों में 46.55 की औसत से 3,631 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 11 शतक और 14 अर्थशतक लगाए. उन्होंने 164 वनडे इंटरनैशन मैचों में 6,068 रन बनाए. उन्होंने वनडे में 7 शतक और 46 अर्धशतक लगाए और उनका औसत 44.61 रहा.
चुन्नी गोस्वामीः 30 अप्रैल 2020 को 82 वर्ष की उम्र में कोलकाता में चुन्नी गोस्वामी का निधन हुआ. उन्हें डायबटीज, प्रोस्ट्रेट इन्फेक्शन और न्यूरोलॉजिकल समस्याएं थीं. गोस्वामी ने 1960 के दशक में समर ओलंपिक में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया और 1962 में एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता.