ज्योतिष

राशिफल 03-08-2021: आज ये राशि वाले धन के व्यय में बरतें सावधानी

Advertisement

मेष-: धन लाभ के लिए आज आपको संघर्ष करना पड़ सकता है. इसके साथ ही बाधाओं का भी सामना करना पड़ सकता है.

वृषभ-: आज आप बड़ा निवेश सोच समझ कर करें. तनाव और विवाद की स्थिति से दूर ही रहें.

मिथुन-: आज परिश्रम अधिक करना पड़ सकता है. परिश्रम में ही आज आपकी सफलता का राज छिपा हुआ है. अचानक हानि भी हो सकती है.

कर्क-: व्यापार में लाभ की स्थिति बनी हुई है. आज आप जो भी कार्य करें उसकी पहले योजना आवश्य बनाएं.

सिंह-: तनाव की स्थिति बन सकती है. इस स्थिति में पूंजी का निवेश करने से बचें. कोई नया कार्य आरंभ करने की योजना बना रहे हैं तो उस दिशा में अच्छे परिणाम प्राप्त हो सकते हैं.

कन्या-: पूंजी का प्रयोग आज सोच समझ करें. जल्दबाजी में धन से जु़ड़ा कोई कार्य न करें. हानि की स्थिति बन सकती है.

तुला-: धन का उपयोग आज सोच समझ कर करें. आज धन के व्यय का योग बना हुआ है. इसलिए धन की बचत के लिए प्रयास करें.

वृश्चिक-: धन लाभ प्राप्त करने के लिए आज सजग रहें. प्रतिद्वंदी आज सक्रिय रहेंगे. धन की कमी महसूस हो सकती है.

धनु-: आज अचानक लाभ की स्थिति बनती दिख रही है. भविष्य को ध्यान में रखकर निवेश कर सकते हैं. आज बाजार की स्थिति आपको आकर्षित कर सकती है.

मकर-: आज के दिन परिश्रम के अनुसार धन लाभ प्राप्त करने में मुश्किल आ सकती है. धन का व्यय आज आपकी परेशानी का कारण भी बन सकता है.

कुंभ-: आज के दिन लक्ष्यों को प्राप्त करने में सफलता प्राप्त हो सकती है. आज संबंधों का भी लाभ मिलता दिख रहा है.

मीन-: सेहत का ध्यान रखें. सेहत के मामले में लापरवाही न बरतें. आज कोई रूका हुआ कार्य पूर्ण हो सकता है. धन लाभ की स्थिति बनी हुई है.

Exit mobile version