ताजा हलचल

फेसबुक आखिर क्यों कर रहा भारत और जियो में निवेश? जुकरबर्ग ने बताई 12 खास बातें

0
सोशल मीडिया की जायंट कंपनी फेसबुक भारत में आने वाले दिनों में भारी निवेश करना चाहती है. इसके लिए फेसबुक 15 और 16 दिसंबर को ‘फ्यूल फॉर इंडिया 2020 ‘ नाम से इवेंट कर रही है. फेसबुक प्लेटफॉर्म पर प्रसारित हुए Fuel for India 2020 इवेंट में फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग और रिलायंस इंडस्ट्रीज के सीएमडी मुकेश अंबानी के बीच भारत में निवेश के मौके, तरक्की की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई. इस दौरान मार्क जुकरबर्ग ने ये भी साफ किया कि आखिर फेसबुक भारत और रिलायंस जियो पर इतना निवेश क्यों कर रही है? फेसबुक के चीफ रेवेन्यू ऑफिसर डेविड फिशर ने कहा कि भारत अकेला ऐसा देश है, जहां फेसबुक ने मीशो और अनअकैडमी जैसी कंपनियों में माइनॉरिटी शेयर (अल्पांश हिस्सेदारी) ली है, ताकि डिजिटल इनोवेशन को बढ़ावा दिया जा सके. फेसबुक भारत में लंबे समय के लिए निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध है. इसके लिए वह लगातार कारोबारों के लिए नए-नए समाधान पेश करती रहेगी, ताकि उन्हें अपनी ऑनलाइन मौजूदगी दर्ज कराने और वृद्धि करने में मदद मिल सके. आइए जानते है ‘फेसबुक ‘फ्यूल फॉर इंडिया 2020 ‘ इवेंट के पहले दिन के 12 बड़े अपडेट्स:-
  1. फेसबुक फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि उन्हें भारत के भविष्य में काफी भरोसा है, इसलिए उन्होंने भारत में निवेश किया है. मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो और फेसबुक दोनों मिलकर वैल्यू एडेड क्रिएटर बन सकते हैं. वॉट्सऐप के करोड़ों सब्सक्राइबर हैं, जियो के करोड़ों ग्राहक हैं.
  2. मुकेश अंबानी ने कहा, ‘कोरोना संकट में देश में वर्क फ्रॉम होम और लर्न फ्रॉम होम का कल्चर सफल रहा है. देश का विकास आगे भी जारी रहेगा. जल्द ही देश की प्रति व्यक्ति आय 1,800 से डॉलर से बढ़कर 5,000 डॉलर होगी. हमारे देश भारत में अपार संभावनाएं हैं. अगले 20 साल के अंदर हम दुनिया की टॉप 3 अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो जाएंगे, क्योंकि हम तेजी से इस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.’
  3. अंबानी ने कहा कि देश में डिजिटल क्रांति की संभावनाओं पर व्यापक चर्चा हो रही है. संकट में नई संभावनाओं का रास्ता निकलता है. देश मे कोविड महामारी ने कई संभावनाओं के रास्ते खोले हैं. डिजिटल इंडिया से विकास के कई मौके तैयार हुए हैं. इसका क्रेडिट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है.
  4. मुकेश अंबानी ने कहा, ‘PM मोदी ने संकट में भी संभावनाएं निकालीं हैं. इस महामारी के दौरान भारत में 20 करोड़ लोगों को डायरेक्ट कैश दिया गया. गरीब परिवारों को बचाने का कदम उठाया गया. रिलायंस की तरफ से बड़ी तादाद में जरूरतमंदों की मदद की गई.
  5. मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो मार्ट रिटेल अवसरों को भुनाकर हमारे छोटे शहरों कस्बों के छोटे दुकानदारों को जोड़ेगा और इससे लाखों नए रोजगार पैदा होंगे. Jio डिजिटल कनेक्टिविटी लेकर आई है. वॉट्सऐप पे के साथ वॉट्सऐप चैट का समावेश होता है, तो इससे डिजिटल कनेक्निविटी बढ़ी है.
  6. अंबानी ने आगे कहा, ‘COVID संकट में भारत में सबसे ज्यादा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) आया है. फेसबुक का जियो में निवेश भारत के लिए एक बड़ा एफडीआई है. फेसबुक और जियो मिलकर छोटे कारोबार को बढ़ावा देंगे. छोटे कारोबार के लिए वैल्यू क्रिएशन प्लेटफॉर्म तैयार किए जा रहे हैं.’
  7. उन्होंने कहा कि जियो देश के सभी स्कूलों को जोड़ने की कोशिश कर रहा है. इसी तरह हेल्थकेयर के क्षेत्र में हम सभी अथॉरिटी के साथ मिलकर उन्हें टेक्नोलॉजी टूल मुहैया कराने की कोशिश कर रहे हैं.
  8. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो ने फ्री वायस सेवाएं देने की अगुआई की है. हमें इस पर गर्व है कि जियो अपने नेटवर्क से फ्री वायस सेवाएं देने में सक्षम रहा है.
  9. इसी इवेंट में फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने भारत के डिजिटल इंडिया कैंपेन की तारीफ की. उन्होंने कहा-‘Digital India से विकास के कई मौके तैयार हुए हैं. मार्क जुकरबर्ग ने कहा, ‘भारत में शानदार व्यावसायिक संस्कृति है. यहां वॉट्सऐप बिजनेस यूजर 1.5 करोड़ के पार चले गए हैं. इस देश में फाइनेंशियल इंक्लूजन (आर्थिक समावेश) बढ़ा है. ये एक अच्छा ट्रेंड है.’
  10. फेसबुक सीईओ ने कहा कि कोरोना काल में इस साल तकनीक का महत्व साबित हुआ है. लोगों से जुड़ने में तकनीक सबसे अहम जरिया बना है. लोगों तक सही जानकारी भेजने में तकनीक सबसे अहम है.
  11. जुकरबर्ग ने कहा कि हमने पिछले महीने भारत में वॉट्सऐप पे (Whatsapp pay) लॉन्च किया. यूपीआई सिस्टम और 140 बैंकों के सहयोग से यह संभव हो पाया. भारत इस तरह की पहल करने वाला दुनिया का पहला देश है.
  12. फेसबुक ने मुकेश अंबानी के जियो प्लेटफॉर्म्स में 9.99 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी खरीदी है. इसके लिए उसने 43,574 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है. दोनों के बीच निवेश का ऐलान 22 अप्रैल को हुआ था और 24 जून को इस पर भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) की मुहर लगी थी.
साभार -न्यूज़ 18

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version