एक नज़र इधर भी

जानिए कब हुआ था दुनिया का पहला कार एक्सीडेंट्स! अभी भी दोहराई जा रही वही गलतियां

0
सांकेतिक फोटो

कार एक्सीडेंट्स दुनिया भर में हर सैकेंड होते रहते हैं. ये हादसे कभी कभी लोगों की मौत का कारण भी बनते हैं. वहीं ये देखा गया है कि ज्यादातर एक्सीडेंट्स कुछ छोटी छोटी गलतियों या लापरवाहियों के चलते होते हैं. वहीं दुनिया का पहला एक्सीडेंट भी कुछ ऐसे ही हुआ था.

इस एक्सीडेंट में एक ऐसी शख्सीयत की जान गई थी जो दुनिया को बहुत कुछ नया बता रहीं थीं. हालांकि पहले एक्सीडेंट को लेकर कुछ विरोधाभास भी है. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार पहला एक्सीडेंट 1834 में हुआ था, वहीं कुछ मानते हैं कि पहला एक्सीडेंट 1869 में हुआ था. हालांकि दोनों ही मामलों में कुल 5 लोगों की मौत हुई थी.

वहीं कुछ लोगों का ये मानना है कि ये दोनों ही पहले कार रोड एक्सीडेंट 1895 में हुआ था. ये एक्सीडेंट दो कारों के टकराने से हुआ था. इस हादसे में किसी भी व्यक्ति की जान नहीं गई थी. लेकिन ये भी एक लापरवाही का बड़ा उदाहरण था. वहीं कुछ लोगों का मानना है कि 1891 में एक कार के पेड़ से टकराने के दौरान पहला कार एक्सीडेंट हुआ था. आइये विस्तार से जानें कि कैसे हुए थे ये एक्सीडेंट्स और किन लोगों की गई थी जान.

1834: कार में हुआ धमाका
सन 1834 में जॉन स्कॉट रसेल नामक व्यक्ति की कार में अचानक धमाका हो गया था. ये एक स्टीम कार थी और ज्यादा स्टीम बनने के चलते इस कार का बॉयलर फट गया था. इस दौरान 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी. हालांकि इसे एक्सीडेंट कहने से ज्यादा एक हादसा कहें तो ज्यादा सही होगा क्योंकि इसे एक तकनीकी खराबी के चलते हुआ विस्फोट बताया गया था.

1869: खगोलशास्‍त्री की मौत
माना जाता है कि ये हादसा लापरवाही के चलते हुआ था. 1869 में मशहूर खोल शास्‍त्री मैरी वार्ड की कार तेज रफ्तार के चलते एक मोड़ पर असंतुलित होकर दुर्घटना का शिकार हो गई थी. इस हादसे में घायल मैरी वार्ड की कुछ समय बात मौत हो गई थी. इस हादसे के बाद से ही आयरलैंड में गाड़ी चलाने और सड़क सुरक्षा को लेकर कुछ नियम भी बनाए गए थे.

1891: पेड़ से टकराई कार
गैसोलीन से चलने वाली कार का निर्माण करने वाले जॉन विलियम लैंबर्ट की कार 1891 में अचानक असंतुलित होकर एक पेड़ से टकरा गई थी. ये एक सिंगल सिलेंडर कार थी और इस बात की जानकारी कम है कि अचानक कार में ऐसा क्या हुआ जो वो पेड़ से टकरा गई. कुछ लोगों का कहना है कि लैंबर्ट कार को टेस्‍ट कर रहे थे और उनकी गति काफी ज्यादा थी और कार नियंत्रण के बाहर हो गई और पेड़ से जा टकराई. ये हादसा ओहियो में हुआ था और इसे भी लापरवाही कहना गलत नहीं होगा.

1895: दो कारों में सीधी भिड़ंत
बाकि सभी हादसों के मुकाबले 1895 में ओहियो में ही एक हादसे को बड़ी लापरवाही कहना गलत नहीं होगा. यहां पर दो कारों में सीधी भिड़ंत हो गई थी. इस दौरान सड़क पर कोई और गाड़ी नहीं थी और ये दोनों ही गाड़ियां तेज रफ्तार में चल रही थीं. जिसके चलते ये अनियंत्रित होकर आपस में टकरा गईं. हालांकि इस हादसे में किसी की मौत नहीं हुई थी.

साभार-न्यूज 18



NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version