क्या है एनएफसी पेमेंट और कैसे करता है ये काम, जानिए इसके बारे में सबकुछ

डिजिटल युग में कई तरीके हैं जिनके जरिए कैशलैस पेमेंट किया जा सकता है. डेबिट, क्रेडिट और यूपीआई से पेमेंट करना काफी आम हो गया है. लेकिन एक और ऐसी पेमेंट सर्विस है, जिसकी मदद से आसानी से आप भुगतान कर सकते हैं और ये है एनएफसी पेमेंट सर्विस. जिसके बारे में बहुत ज्यादा लोग शायद नहीं जानते हैं कि ये क्या है और ये कैसे काम करता है. आज हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं.

क्या है एनएफसी और कैसे करता है काम
एनएफसी का मतलब है नियर फील्ड कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी. इसमें इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडियो फील्ड के जरिए डेटा ट्रांसफर किया जाता है. इस टेक्नोलॉजी में दो एनएफसी डिवाइस एक दूसरे के करीब लाकर डेटा ट्रांसफर या फिर पेमेंट किया जा सकता है. एनएफसी पेमेंट के लिए दो डिवाइसेज को कम से कम एक दूसरे के 3-4 इंच करीब लाना होता है.

नहीं है ब्लूटूथ की जरूरत
एनएफसी पेमेंट में दोनों एनएफसी डिवाइस बिजली या बैटरी पर काम करते हों ये जरूरी नहीं है. एनएफसी के जरिए दो डिवाइस के बीच पेमेंट डिटेल्स के अलावा डेटा जैसे वीडियो, कॉन्टैक्ट और फोटो को भी ट्रांसफर किया जा सकता है. खास बात ये है कि इसके लिए ब्लूटूथ की भी जरूरत नहीं है.

एनएफसी से इस तरह करें पेमेंट
यूजर्स को एनएफसी वाले स्मार्टफोन से पेमेंट करने के लिए पहले एनएफसी वाले पेमेंट ऐप और बैंक कार्ड की जरूरत पड़ेगी. आईफोन समेत लेटेस्ट स्मार्टफोन्स एनएफसी के जरिए पेमेंट कर सकते हैं. इसके लिए Apple Pay में अपनी बैंक के कार्ड की डीटेल ऐड करनी होगी. ऐसा ही सैमसंग के साथ भी किया जा सकता है.

मुख्य समाचार

राहुल गांधी के ‘इंडियन स्टेट’ वाले बयान पर बवाल, एफआईआर दर्ज

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी...

Topics

More

    राहुल गांधी के ‘इंडियन स्टेट’ वाले बयान पर बवाल, एफआईआर दर्ज

    कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी...

    Related Articles