उत्‍तराखंड

उत्तराखंड चुनाव: नैनीताल की 6 विधानसभा सीटों पर 5 बजे तक 63.98 फीसदी वोटिंग, जानिए हर सीट का मतदान प्रतिशत

नैनीताल| नैनीताल में मतदाताओं के बीच अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है. भले ही यहां के पहाडी़ इलाकों में सुबह के वक्त भीड़ कम देखने को मिली लेकिन धूप आते आते वोटर्स भी घरों से बाहन निकलने लगे.

यहां दोपहर 5 :00 बजे तक 63.98 फ़ीसदी वोटिंग हो चुकी है. नैनीताल जिले में कुल मिलाकर 6 विधानसभा सीटें हैं आइए आपको बताते हैं कि इन 6 विधानसभा सीटों में अब तक कितना कितना फ़ीसदी वोटिंग हुई है.

नैनीताल जिला शाम 5 बजे तक मतदान
लालकुआं 67.05 प्रतिशत
भीमताल 62.01 प्रतिशत
नैनीताल 53.02 प्रतिशत
हल्द्वानी 63.25 प्रतिशत
कालाढूंगी 65.77 प्रतिशत
रामनगर 65.13 प्रतिशत
कुल मतदान अबतक 63.98 प्रतिशत

Exit mobile version