नई दिल्ली| सप्ताह के दूसरे कारोबारी सत्र में भी सोना-चांदी की कीमतों में तेजी आई है. हालांकि, यह तेजी पिछले दिन की तरह बड़ी नहीं है, बल्कि मामूली है. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में लगातार कीमती धातुओं के भाव में तेजी देखने को मिली रही है, जिसका असर घरेलू बाजार में भी देखने को मिल रहा है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के भाव के बारे में जानकारी दी है.
सोने की नई कीमतें (Gold Price, 29 December 2020) – दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव आज 39 रुपये की मामूली बढ़त के साथ 49,610 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया है. लगातार तीसरे दिन भी सोने के दाम में तेजी दर्ज की गई है. इसके पहले दिन कारोबारी सत्र के बाद यह 49,571 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था. अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो यहां आज सोने का भाव 1,883 डॉलर प्रति औंस रहा है.
चांदी की नई कीमतें (Silver Price, 29 December 2020) – चांदी की कीमत में भी आज मामूली तेजी ही देखने को मिली है. चांदी आज केवल 36 रुपये महंगी होकर 68,156 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई है. इसके पहले सत्र में यह 68,120 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी आज सपाट कारोबार के साथ चांदी का भाव 26.26 डॉलर प्रति औंस पर नजर आया.
क्यों आज कीमती धातुओं में मामूली बढ़त रही?
आज कीमती धातुओं में मामूली बढ़त को लेकर एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनलिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि आज डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे मजबूत हुआ है. इससे सोने के भाव का सपोर्ट मिला है. वहीं, मोतिलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के वीपी कमोडिटीज रिसर्च नवनीत दमानी ने भी आज कीमती धातुओं के भाव में मामूली बदलाव को लेकर यही कारण बताया.
साभार-न्यूज़ 18