सूर्य ग्रहण 2022: जानें कब लगेगा इस साल का पहला सूर्य ग्रहण, जानें सूतक काल

इस साल का पहला सूर्य ग्रहण 30 अप्रैल शनिवार को लगेगा. ये साल 2022 में होने वाले दो आंशिक सूर्य ग्रहणों में से पहला होगा. ये आने वाला सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा.

स्पेस डॉट कॉम के मुताबिक दक्षिण अमेरिका, अटलांटिक महासागर, अंटार्कटिक महासागर और प्रशांत महासागर के कुछ हिस्सों में रहने वाले लोग इसे देख सकेंगे. वहीं, दूसरा सूर्य ग्रहण इस साल 25 अक्टूबर को होगा. इन दो ग्रहणों के बाद 2023 तक कोई भी सूर्य ग्रहण हमें नजर नहीं आएगा.

क्या होता है सूर्य ग्रहण
सूर्य ग्रहण तब होता है जब चंद्रमा ठीक उसी समय पृथ्वी और सूर्य के बीच से गुजरता है. जब ये मौका आता है तब चंद्रमा सूर्य को ढंक लेता है और सूर्य की किरणों को पृथ्वी पर पहुंचने से रोकता है. इस दुर्लभ घटना को सूर्य ग्रहण कहा जाता है.

सूर्य ग्रहण चार टाइप के होते हैं. ये टाइप- टोटल, एनुलर, पार्शियल और हाइब्रिड हैं. इस साल दो पार्शियल सूर्य ग्रहण और दो टोटल चंद्रग्रहण होने वाले हैं. हालांकि, हर ग्रहण कुछ ही जगहों पर लोगों को दिखाई देगा.

सूर्य ग्रहण का समय
भारतीय समयानुसार सूर्य ग्रहण की शुरुआत 12:15 पीएम पर होगी और ये 4:07 पीएम पर खत्म हो जाएगा. ये करीब 3 घंटे और 52 मिनट तक चलेगा. 30 अप्रैल को लगने वाले सूर्य ग्रहण सूर्य का अधिकतम 54 प्रतिशत हिस्सा दिखाई नहीं देगा.

ये भारत में क्यों नहीं देगा दिखाई
रिपोर्ट्स के मुताबिक ये आने वाला सूर्य ग्रहण आंशिक ग्रहण होगा. ऐसे में ये भारत में दिखाई नहीं देगा. इसी वजह से भारत में सूतक काल भी मान्य नहीं होगा.

ऐसे देख सकते हैं सूर्य ग्रहण
काफी सारे लोगों को सूर्य ग्रहण की प्रक्रिया अपनी आंखों से देखना पसंद है. लेकिन, नंगी आंखों से देखने का सुझाव नहीं दिया जाता. दुनिया के जिन हिस्सों में ये ग्रहण दिखाई देगा वो लोग इसे प्रोटेक्टिव ग्लास या दूरबीन के जरिए देख सकते हैं. कुछ वेबसाइट भी इसका सीधा प्रसारण करती हैं.


मुख्य समाचार

प्रधानमंत्री मोदी ने बांग्लादेश सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद युनूस से की मुलाकात

​प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश सरकार के मुख्य सलाहकार...

पेंशन नियमों में बदलाव: हर पेंशनधारक को जाननी चाहिए RBI की ये 8 अहम गाइडलाइन्स

​भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने सरकारी पेंशन वितरण से...

Topics

More

    प्रधानमंत्री मोदी ने बांग्लादेश सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद युनूस से की मुलाकात

    ​प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश सरकार के मुख्य सलाहकार...

    तीसरी हार के बाद सवालों में SRH की आक्रामक रणनीति, बदलाव की संभावना पर मंथन

    ​इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)...

    Related Articles