इंग्लैंड दौरे से टी20 विश्व कप तक: जानिए टीम इंडिया का 2021 का कार्यक्रम

नई दिल्ली| कोराना संक्रमण के कारण लंबे समय तक लॉकडाउन के साथ साल 2020 का अंत हो गया. साल 2020 में मार्च के बाद तय कार्यक्रम के अनुरूप बहुत सी खेल गतिविधियां नहीं हो सकीं लेकिन जून के बाद स्थितियों में थाड़ो बदलाव आया और जैव सुरक्षित वातावरण में खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया.

जिसमें आईपीएल 2020 का यूएई में आयोजन भी शामिल था. इसके बाद ही टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे की राह बन सकी.

ऐसे में हर किसी की नजरें साल 2020 की निराशा से उबरते हुए साल 2021 पर टिकी हुई हैं जब भारत टी20 विश्व कप की मेजबानी करता दिखाई देगा. भारतीय टीम के कार्यक्रम इस साल ज्यादा व्यस्त है.

एक तरफ जहां इंग्लैंड की टीम के भारत दौरा करेगी उसके बाद भारत को इंग्लैंड दौरे पर जाना है. वहीं अक्टूबर में भारत टी20 विश्व कप का आयोजन होगा. आइए जानते हैं इस साल भारतीय टीम किस किस टीम से कब और कहां भिड़ेगी. साल 2021 का टीम इंडिया का ऐसा है कार्यक्रम.

टीम इंडिया साल की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के अंतिम दो टेस्ट के साथ करेगी. 7 जनवरी को सिडनी में भारत साल 2021 का पहला मैच कंगारुओं के खिलाफ खेलेगी. इसके बाद पूरे साल टीम इंडिया मैदान पर एक्टिव दिखेगी. तय कार्यक्रम के अनुसार टीम इंडिया को इस साल जनवरी से दिसंबर तक कुल 53 द्विपक्षीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं जिसमें 16 वनडे, 23 टी20 और 14 टेस्ट शामिल हैं. इसमें एशिया कप 2021 और टी20 विश्व कप के मैच शामिल नहीं हैं.

ऐसा है टीम इंडिया का 2021 का पूरा कार्यक्रम

टीम इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया: जनवरी
भारतीय टीम सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 जनवरी को नए साल का आगाज करेगी. अब तक खेले जा चुके दो मैचों में सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. ऐसे में सीरीज का फैसला आखिरी दो मैचों में होने जा रहा है. सिडनी के बाद टेस्ट सीरीज का अंतिम मैच 15 जनवरी से ब्रिस्बेन में खेला जाएगा.

इंग्लैंड का टीम इंडिया दौरा: फरवरी-मार्च
ऑस्ट्रेलिया दौरे से स्वदेश लौटने के बाद टीम इंडिया घर पर इंग्लैंड के साथ दो-दो हाथ करती दिखाई देगी. फरवरी और मार्च में दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ 4 टेस्ट, तीन वनडे और पांच अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेलेंगी.

आईपीएल 2021: अप्रैल से मई
इंग्लैंड के भारत दौरे के बाद आईपीएल 2021 का अपने तय समय के मुताबिक आयोजन होगा. पिछली बार कोरोना के कारण इसके कार्यक्रम में बदलाव हुआ और अक्टूबर में यूएई में इसका आयोजन किया गया.

टीम इंडिया का श्रीलंका दौरा और एशिया कप(जून -जुलाई)
आईपीएल के बाद भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर जाएगी जहां द्विपक्षीय सीरीज के अलावा उसे एशिया कप में शिरकत करनी है जो कि इस बार टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. टीम इंडिया दो साल लंबे अंतराल के बाद पाकिस्तान के साथ पहली बार यहां भिड़ती नजर आएगी.

टीम इंडिया का जिंबाब्वे दौरा(जुलाई)
श्रीलंका दौरे के बाद टीम इंडिया का जिंब्बावे दौरा तय है. जिंबाब्वे दौरे पर टीम इंडिया सीमित ओवरों की सीरीज खेलेगी. यह सीरीज साल 2020 में होनी तय थी लेकिन कोरोना के कारण इसके आयोजन की तारीख को बढ़ा दिया गया था. इस सीरीज युवा भारतीय खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है.

टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा(अगस्त-सितंबर)
साल की शुरुआत में इंग्लैंड की मेजबानी करने के बाद टीम इंडियाअगस्त सितंबर में इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी. जहां उसे पांच टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है. यह दौरा टीम इंडिया के लिए साल की सबसे बड़ी चुनौती होगा. पिछले दौरे पर भारत को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था.

दक्षिण अफ्रीका का भारत दौरा( अक्टूबर)

आईसीसी टी20 विश्व कप से ठीक पहले टीम इंडिया घरेलू सरजमीं पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो-दो हाथ करती नजर आएगी.

आईसीसी टी20 विश्व कप:
साल 2020 में कोरोना के कारण रद्द हुए टी20 विश्व कप की मेजबानी भारत को दी गई. इस टूर्नामेंट में सभी टीमें अपना जलवा दिखाएंगी.

न्यूजीलैंड का भारत दौरा: (नवंबर दिसंबर)
टीम इंडिया टी20 विश्व कप के बाद घरेलू सरजमीं पर कीवी टीम के खिलाफ अक्टूबर नवंबर में दो टेस्ट, तीन टी20 खेलती नजर आएगी.

भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा( दिसंबर)
न्यूजीलैंड की घर पर मेजबानी करने के बाद साल के आखिर में टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रवाना हो जाएगी. जहां उसे तीन टेस्ट और तीन टी20 मैच की सीरीज खेलनी है.

मुख्य समाचार

बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

गुरुवार को संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुए...

बीजेपी सांसद फांगनोन कोन्याक ने राहुल गांधी पर लगाए ये गंभीर आरोप

संसद में गुरुवार को हुए धक्का कांड पर आरोपों...

अब कोई भी प्राइवेट स्कूल नहीं बढ़ा सकते है फीस, ये है नियम

प्राइवेट स्कूल अक्सर अपनी मनमानी फीस को लेकर सुर्खियों...

Topics

More

    बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

    गुरुवार को संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुए...

    अब कोई भी प्राइवेट स्कूल नहीं बढ़ा सकते है फीस, ये है नियम

    प्राइवेट स्कूल अक्सर अपनी मनमानी फीस को लेकर सुर्खियों...

    देहरादून: सरकारी विभागों में स्थानीय उत्पादों की खरीद के आदेश जारी

    देहरादून| राज्य सरकार के अधीन विभिन्न विभाग और सरकारी...

    Related Articles