करियर

रेलवे में कैसे बनते हैं टीटीई, कौन कौन कर सकता है अप्लाई- कितनी है सैलेरी!

0
सांकेतिक फोटो

रेल में सफर कर रहे यात्रियों की सुख-सुविधा के लिए एक व्यक्ति को तैनात किया जाता है. टिकट से संबंधित जानकारी उसी व्यक्ति द्वारा ली जाती है. इन जिम्मेदारियों को निभाने वाले को टीटी यानि ट्रेवलिंग टिकट इंस्पेक्टर के नाम से जाना है.

सरकारी नौकरी हर किसी नागरिक का सपना होता है. हर कोई सरकारी नौकरी करना चाहता है. अगर बात की जाए रेलवे की तो सरकारी नौकरी में यह सबसे लोकप्रिय माना जाता है. जिसमें सरकार द्वारा बहुत सी सुविधाएं दी जाती हैं. अगर आप रेलवे में टीटीई बनने का सपना देख रहे है तो इसके लिए जरूरी योग्यता व चयन प्रक्रिया के बारे में जानना जरूरी है.

टीटीई का काम क्या है-:
TTE जिसे Travelling Ticket Examiner के नाम से जाना जाता है. इनका काम रेल में यात्रियों के टिकट चेक करना और उनकी बैठने की सही जगह बताता है. यात्री के पास टिकट न होने पर टीटीई उन्हे नियमानुसार फाइन भी कर सकता है. यात्री के समान चोरी हो जाने पर टीटीई ही कदम उठाता है. यात्रियों को किसी भी प्रकार के नुकसान से दूर रखना, सुरक्षा की सभी बातें बताने की ज़िम्मेदारी भी टीटीई की होती है.

टीटीई बनने के लिए योग्यता-:
1.टीटीई की पोस्ट के लिए 12वीं में कम से कम 50% अंक के साथ पास होना जरूरी है.
2. इस पोस्ट के लिए उम्र 18 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए.
3. sc, st और obc के परीक्षार्थी के लिए कुछ परिवर्तन किए गए हैं. इनकी उम्र सीमा ज्यादा रखी गई है.
4.आंखों की रोशनी का ठीक होना जरूरी है. रोशनी ठीक होने पर ही मिल पाएगी .

टीटीई चयन प्रक्रिया-:
रेलवे द्वारा समय-समय पर इस पोस्ट के लिए भर्ती निकलती रहती हैं. जो भी उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होना चाहते है वो रेलवे की वेबसाइट के जरिए आवेदन कर सकते हैं. समय सीमा के अंदर ही आपको अप्लाई करना होता है. सूचना निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन या जन्मतिथि डालकर प्रवेश पत्र का प्रिंट आउट प्राप्त कर सकते हैं. रेलवे के लिए टीटीई की परीक्षा में विशेष रूप से समान्य ज्ञान, गणित और रीजनिंग टॉपिंग से सवाल पूछे जाते हैं. इस परीक्षा में पास होने के बाद ही टीटीई बन सकते है .

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version