क्रिकेट

…तो क्या सुरेश रैना की आईपीएल 2022 की उम्मीद खत्म, जानिए क्या कहते है नियम

Advertisement

आईपीएल ऑक्शन 2022 में शनिवार को कई खिलाड़ियों पर करोड़ों की बोलियां लगीं, लेकिन लेकिन सुरेश रैना जैसे कई दिग्गजों को एक भी खरीदार नहीं मिला. इसके साथ ही मिस्टर आईपीएल कहे जाने वाले सुरेश रैना का नाम अनसोल्ड प्लेयर्स की लिस्ट में दर्ज हो गया है.

तो क्या सुरेश रैना की आईपीएल 2022 की उम्मीद खत्म हो गई है. क्या उन्हें अब भी मौका मिल सकता है. क्या कहते हैं आईपीएल के नियम. आइए जानते हैं.

आईपीएल ऑक्शन 2022 में सुरेश रैना, स्टीव स्मिथ, डेविड मिलर, शाकिब अल हसन, मैथ्यू वेड, मोहम्मद नबी को कोई खरीदार नहीं मिला. सुरेश रैना , स्टीव स्मिथ और शाकिब ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रखा है. डेविड मिलर का बेस प्राइस 1 करोड़ रुपए है. लेकिन आईपीएल की 10 फ्रेंचाइजी में एक भी ने इन पर दांव नहीं लगाया. लेकिन ऐसा नहीं है कि इनकी उम्मीदें टूट गई हैं.

सुरेश रैना, स्टीव स्मिथ, डेविड मिलर और शाकिब अल हसन अनसोल्ड प्लेयर्स की लिस्ट में शामिल होने के बावजूद आईपीएल खेल सकते हैं. दरअसल, इन चारों को अब भी खरीदार मिल सकता है. इसके लिए आईपीएल के नियम समझना होगा.

अनसोल्ड प्लेयर्स के नाम पर ऑक्शन 2022 के दूसरे दिन यानी रविवार को फिर बोली लग सकती है. यह एक्सलरेटेड ऑक्शन होगा. इसके अलावा कोई भी फ्रेंचाइजी, जिसके खिलाड़ियों की लिस्ट पूरी ना हुई हो, वह ऑक्शन के बाद अनसोल्ड प्लेयर्स में से किसी को भी बेस प्राइस पर अपनी टीम में शामिल कर सकती है. इसके अलावा चोटिल खिलाड़ियों की जगह भी अनसोल्ड प्लेयर्स को शामिल किया जा सकता है.

Exit mobile version