Diwali 2020: जानिए मां लक्ष्मी, भगवान गणेश की पूरी पूजा विधि- शुभ मुहूर्त

दिवाली का त्योहार जीवन में सुख-समृद्धि लेकर आता है. कार्तिक मास में कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को दिवाली का त्योहार मनाते हैं. इस वर्ष 14 नवंबर को दिवाली का लक्ष्मी पूजन होगा.

माना जाता है कि इस दिन मां लक्ष्मी अपने भक्तों के घर पधारती हैं, इसलिए इस दिन मां लक्ष्मी और बुद्धि के देवता गणपति एवं ज्ञान की देवी सरस्वती की पूजा विधि-विधान के साथ की जाती है. दिवाली की रात सर्वार्थ सिद्धि की रात मानी जाती है.

इस दिन की गई पूजा और अनुष्ठान बहुत शुभता प्रदान करते हैं. दिवाली के दिन पूजा शुभ मुहूर्त और विधिवत रुप से ही करनी चाहिए. तो चलिए जानते हैं दिवाली की पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और पूजा सामाग्री की लिस्ट.

दिवाली पूजा के शुभ मुहूर्त-
प्रदोष काल पूजा मुहूर्त- शाम को 5 बजकर 30 मिनट से लेकर शाम के 7 बजकर 07 मिनट तक.
निशीथ काल पूजा मुहूर्त-  रात्रि 08 बजे से रात 10.50 बजे तक होगा. 
अमृत मुहूर्त- 10 बजकर 30 मिनट पर, इसमें कनक धारा स्तोत्र का पाठ,श्री सूक्त का पाठ आदि कर सकते हैं. 
महानिशीथ काल मुहूर्त- 08 बजकर अर्ध रात्रि के पश्चात 1 बजकर 33 मिनट तक रहेगा. 
महानिशीथ काल मुहूर्त में ज्यादातर तंत्र साधना की जाती है. 

दिवाली पूजन सामग्री 
मां लक्ष्मी की कमल पर बैठी और मुस्कुराती हुई प्रतिमा. 
गणेश जी की तस्वीर या प्रतिमा जिसमें उनकी सूंड बांयी ओर होनी चाहिए साथ में सरस्वती जी की प्रतिमा
कमल व गुलाब के फूल क्योंकि यह मां लक्ष्मी को प्रिय हैं.
पान के डंडी वाले पत्ते जो कहीं से भी कटे-फटे न हो, 
रोली, सिंदूर और केसर, 
अक्षत यानि साबुत चावल जो बिलकुल भी खंडित न हो,
पूजा की सुपारी,
फल, फूल मिष्ठान
दूध, दही, शहद
इत्र और गंगाजल
कच्चे सूत वाला कलावा
धान का लावा(खील) बताशे, 
लक्ष्मी जी के समक्ष जलाने के लिए पीतल का दीपक और मिट्टी की दिए,
तेल, शुद्ध घी और रुई की बत्तियां
तांबे या पीतल का कलश, एक पानी वाला नारियल
चांदी के लक्ष्मी गणेश स्वरुप के सिक्के
साफ आटा, लाल या पीले रंग का कपड़ा आसन के लिए. 
मंदिर लगाने के लिए चौकी और पूजा के लिए थाली

पूजा विधि
सबसे पहले चौकी को साफ कर लें, उसके बाद उस पर लाल कपड़ा बिछाएं और लक्ष्मी, गणेश एवं सरस्वती जी को स्थापित करें. पूजा के लोटे में जल भरकर उसमें गंगाजल मिलाएं. उस जल को प्रतिमाओं पर छिड़के साथ में पूरे घर में भी जल से छींटे मारे. हाथ में जल लेकर पूजा का संकल्प करें.

 संकल्प करने के पश्चात दायें हाथ में अक्षत, फूल, जल और एक रुपए का सिक्का लेकर संकल्प करें कि मैं (…नाम…) व्यक्ति स्थान व समय पर मां लक्ष्मी, गणेश और सरस्वती जी की पूजा करने जा रहा/रही हूं, जिससे मुझे शास्त्रोक्त फल प्राप्त हो. उसके बाद पूजा आरंभ कर दें. लक्ष्मी जी के निकट ही चावलों की ढेरी पर कलश में जल भरकर स्थापित करें.

कलश पर घी और सिंदूर मिलाकर स्वास्तिक का चिह्न बनाएं. कलश के मुख पर कलावा बांध दें. आम के पत्ते लगाकर उसके ऊपर नारियल रखें. थाली में शुद्ध घी का दीपक प्रज्वलित करें. सभी देवों का तिलक कर प्रणाम करें. पंच मेवा, फल, मिष्ठान, खील और बताशे आदि चीजें अर्पित करें.

सरसों के तेल का एक बड़ा सा दीपक जलाकर अपने कुल देवी-देवताओं के लिए रखें. गहनों और पैसो के स्थान की पूजा करें. मां लक्ष्मी गणेश और सरस्वती जी की आरती करें भोग लगाएं. उसके बाद पूरे घर के हर एक कोने को दीपक जलाकर रोशन करें. हो सके तो कनक धारा स्तोत्र, श्री सूक्त और लक्ष्मी सूक्त का पाठ भी कर सकते हैं. 

मुख्य समाचार

राशिफल 26-12-2024: आज इन राशियों का चमकेगा भाग्य

मेष: आनंददायक जीवन गुजरेगा. नौकरी चाकरी की स्थिति अच्छी...

गिरिराज सिंह ने की नीतीश कुमार और नवीन पटनायक को भारत रत्न देने की डिमांड

बेगूसराय| केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री...

दिल्ली से बड़ी खबर, संसद भवन के पास एक शख्स ने खुद को लगाई आग

दिल्ली से बड़ी खबर सामने आई है. संसद भवन...

Topics

More

    राशिफल 26-12-2024: आज इन राशियों का चमकेगा भाग्य

    मेष: आनंददायक जीवन गुजरेगा. नौकरी चाकरी की स्थिति अच्छी...

    गिरिराज सिंह ने की नीतीश कुमार और नवीन पटनायक को भारत रत्न देने की डिमांड

    बेगूसराय| केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री...

    रूस जा रहा अज़रबैजान एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त, 66 लोगों की मौत

    बुधवार को एक यात्री विमान कजाकिस्तान के अक्ताउ शहर...

    Related Articles