पटना| बिहार में सरकार गठन के स्वरूप को लेकर एनडीए के घटक दलों में बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया है. नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में इस बार भाजपा के मंत्रियों की संख्या जद-यू से ज्यादा होगी. इसके अलावा नीतीश कैबिनेट में वीआईपी और हम को जगह मिलनी पक्की बताई जा रही है.
इस चुनाव में एनडीए में शामिल भाजपा 74 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है. ऐसे में उसके कोटे से मंत्री बनने वाले नेताओं की संख्या सबसे ज्यादा होगी.
मिली जानकारी के मुताबिक नीतीश के मंत्रिमंडल में भाजपा के कोटे से 21 मंत्री, जेडीयू के कोटे से 13 मंत्री, हम से 1 और वीआईपी से 1 मंत्री को जगह मिल सकती है. बिहार में विधानसभा की 243 सीटें हैं ऐसे में 15 प्रतिशत के हिसाब से नीतीश मंत्रिमंडल में कुल 36 मंत्री शामिल हो सकते हैं.