रविवार को उत्तराखंड में पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए गए हैं. देहरादून में पेट्रोल के दाम 4 पैसे और डीजल 4 पैसे घटा है. जिसके बाद देहरादून में पेट्रोल ₹95.30 प्रति लीटर और डीजल ₹90.34 प्रति लीटर है. शनिवार को पेट्रोल और डीजल क्रमशः ₹95.34 प्रति लीटर और ₹90.38 प्रति लीटर था.
हरिद्वार में रविवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं देखा गया है. हरिद्वार में पेट्रोल के दाम ₹94.30 प्रति लीटर और डीजल के दाम ₹89.41 रुपए प्रति लीटर है.
कुमाऊं की बात करें तो रुद्रपुर और हल्द्वानी में पेट्रोल के दाम रविवार को भी स्थिर हैं, रुद्रपुर में पेट्रोल ₹94.62 प्रति लीटर और डीजल ₹89.82 रुपए प्रति लीटर है. वहीं, हल्द्वानी में पेट्रोल ₹94.44 प्रति लीटर और डीजल ₹89.58 प्रति लीटर में बिक रहा है.