क्या आप सड़कों पर बनी सफेद और पीली लाइनों का मतलब जानते हो! जानिए इससे जुड़ी सभी बातें…

सामान्य सड़क हो, स्टेट हाइवे हो या फिर नेशनल हाइवे इन सड़कों पर बनी लाइनों पर तो आपका ध्यान जरूर गया होगा! ये लाइनें कहीं पीली रंग की होती है, तो कहीं सफेद रंग की.

कहीं बिल्कुल सीधी होती है तो कहीं कुछ गैप के साथ यानी टुकड़ों में. क्या आपने कभी सोचा है कि इन लाइनों का आखिर मतलब क्या होता है?

इन सफेद-पीली लाइनों को देखकर आपके मन में सबसे पहले क्या आता है? यही न कि ये लाइनें सड़क को अलग-अलग 2 या अधिक हिस्सों में बांटने के लिए होती हैं. आप बिल्कुल सही हैं, लेकिन केवल यही एक मतलब नहीं होता, इन लाइनों का. जी हां, ये लाइनें केवल सड़क को दो हिस्सों में बांटने के लिए ही नहीं होतीं. इन लाइनों के और भी मतलब होते हैं.

सीधी सफेद लाइन के हैं क्‍या मायने
सफेद रंग की लाइनों का मतलब होता है कि आप सड़क पर जिस लेन में चल रहे हैं, आपको उसी में चलना है. दूसरी लेन में जाने से ए​क्सीडेंड होने की संभावना रहती है. आपको दूसरी लेन में नहीं जाना है. सड़क पर सफेद लाइनें जो टूटी यानी गैप में दिखती है, उसका मतलब होता है कि आप लेन बदल सकते हैं. लेकिन ऐसा करते समय सावधानी जरूरी है. आप पीछे चल रही गाड़ियों को टर्न इंडिकेटर देकर लेन बदल सकते हैं.

सीधी पीली लाइन का क्‍या मतलब
आपको सड़क पर सीधी पीली लाइन भी दिखती है. इसका मतलब है कि आप दूसरे वाहनों को ओवरटेक तो कर सकते हैं, लेकिन पीली लाइन के उस पार नहीं जाना है. हालांकि, अगल-अलग राज्यों के हिसाब से इसके मतलब अलग-अलग होते हैं. जैसे तेलंगाना में इसका मतलब होता है कि आप लाइन के अंदर रहकर वाहनों को ओवरटेक नहीं कर सकते हैं.

2 सीधी पीली लाइनें हों तो
सड़क पर बनी इन दो सीधी पीली लाइनें बनी हों तो इसका मतलब है कि आप अपनी लेन में ही चलें. अगर आपको सड़क पर पीली लाइन टुकड़ों में यानी गैप के साथ दिखे तो इसका मतलब है कि आपको टूटी हुई पीली लाइन के ऊपर से गुजरने की अनुमति है. लेकिन इस दौरान आपको सावधानी बरतनी है. यानी पीछे से आ रहे वाहनों का ध्यान रखना होगा.

टुकड़ों में पीली लाइन के साथ सीधी पीली लाइन
कई सड़कों पर आपने देखा होगा कि सड़क के बीचों-बीच सीधी पीली लाइन के समानांतर टुकड़ों में बंटी पीली लाइन भी होती है. इसका मतलब ये होता है कि अगर आप टूटी पीली लाइन की ओर वाहन चला रहे हैं तो आप ओवरटेक कर सकते हैं, लेकिन सीधी पीली लाइन की ओर हैं तो ओवरटेक नहीं कर सकते. इस तरह हमें भले ही ये लाइनें अक्सर एक जैसी​ दिखती हैं, लेकिन इनमें अंतर होता है और हर तरह की लाइन के अलग मतलब होते हैं.

मुख्य समाचार

राशिफल 25-12-2024: आज रविवार को सभी राशियों का कैसा रहेगा दिन, जानिए

मेष: जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा. नौकरी-चाकरी की स्थिति...

अमित शाह से मिले सीएम धामी, उत्तराखंड के विकास पर हुई विस्तृत चर्चा

मंगलवार को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह...

Topics

More

    राशिफल 25-12-2024: आज रविवार को सभी राशियों का कैसा रहेगा दिन, जानिए

    मेष: जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा. नौकरी-चाकरी की स्थिति...

    अमित शाह से मिले सीएम धामी, उत्तराखंड के विकास पर हुई विस्तृत चर्चा

    मंगलवार को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह...

    सीएम धामी ने दी प्रदेश वासियों को क्रिसमस की बधाई

    सीएम पुष्कर सिंह धामी ने क्रिसमस के अवसर पर...

    Related Articles