भारत को नदियों का देश माना जाता है. ऐसा भी मानना है कि सभ्यता के विकास में इन नदियों का अत्यंत महत्त्वपूर्ण योगदान है. प्राचीन समय से ही भारत में नदियों को पूजनीय भी माना जाता रहा है.
कई नदियों जैसे गंगा नदी के बारे में ऐसी भी मान्यताएं हैं कि इनमें डुबकी लगाने मात्र से मनुष्य को उनके किए पापों से मुक्ति मिलती है. भारत की विभिन्न नदियों का अपना खास महत्व है. एक ही नदी को अलग-ललग स्थानों पर अलग-अलग नामों से जाना जाता है.
बांग्लादेश में प्रवेश करने पर गंगा को पद्मा नदी के नाम से जाना जाता है.
गोदावरी को दक्षिण गंगा के नाम से भी जाना जाता है.
ऐसा माना जाता है कि चंबल भारत की सबसे स्वच्छ नदी है. लोग चंबल में स्नान नहीं करते क्योंकि एक कहानी
प्रचलित है जिसके अनुसार कहा जाता है कि जो कोई भी चंबल के पानी को छूता है वह शापित हो जाता है.
थमीरबरनी दक्षिण भारत की एकमात्र बारहमासी नदी है.
भारत का सबसे लंबा पुल भूपेन हजारिका ब्रिज है. यह ब्रह्मपुत्र की सहायक नदी लोहित नदी पर बना है. इस ब्रिज को
ढोला-सादिया ब्रिज के नाम से भी जाना जाता है और यह 9,150 मीटर लंबा है. पुल का उद्घाटन 26 मई 2017 को किया गया था.
त्रिवेणी संगम वह स्थान है जहां तीन पवित्र नदियां, गंगा, यमुना और सरस्वती मिलती हैं. यह प्रयाग राज में स्थित है, जिसे संगम शहर के नाम से भी जाना जाता है.
भागीरथी नदी पर टिहरी बांध भारत का सबसे बड़ा, सबसे ऊंचा बांध है और उत्तराखंड में स्थित दुनिया का आठवां सबसे ऊंचा बांध भी है.
गंगा और ब्रह्मपुत्र मिलकर दुनिया का सबसे बड़ा डेल्टा बनाते हैं – सुंदरबन डेल्टा.
भारत का सबसे ऊंचा जलप्रपात – जोग जलप्रपात 829 फीट की ऊंचाई से शरवती नदी के बहने पर बनता है.
भारत में अधिकांश नदियां पश्चिम से पूर्व दिशा की ओर बहती हैं और बंगाल की खाड़ी में मिल जाती हैं.
नर्मदा, ताप्ती और साबरमती जैसी कुछ ही नदियां पूर्व से पश्चिम दिशा की ओर बहती हैं.
राजस्थान में बहने वाली दो प्रमुख नदियाँ – लूनी और बनास में अंतर्देशीय जल निकासी (inland water drainage) है, अर्थात्, वे समुद्र में खाली नहीं होती हैं, बल्कि रेत में खो जाती हैं.
यमुना भारत की सबसे प्रदूषित नदी है.
सिंधु, झेलम, रावी और सतलुज ऐसी नदियां हैं जो भारत से निकलती हैं और पाकिस्तान में बहती हैं.
ब्रह्मपुत्र नदी को चीन में यारलुंग त्सांगपो, अरुणाचल प्रदेश में दिहांग और बांग्लादेश में जमुना के नाम से जाना जाता है.
ब्रह्मपुत्र डिस्चार्ज के हिसाब से दुनिया की नौवीं सबसे बड़ी और 15वीं सबसे लंबी नदी है.
महानदी को ओडिशा के संकट के रूप में जाना जाता था क्योंकि इससे राज्य में बहुत बाढ़ आती थी. महानदी पर हीराकुंड बांध बनाकर स्थिति पर काबू पा लिया गया है.
माजुली असम राज्य में ब्रह्मपुत्र में एक नदी द्वीप (river island) है. माजुली दुनिया का सबसे बड़ा नदी द्वीप है.
माजुली द्वीप (Majuli island) भारत का पहला द्वीप जिला (island districts) है. इसे 2016 में जिला घोषित किया गया था.