T20 WC Semifinal 2021: अफगानिस्तान- न्यूजीलैंड मैच में उलझा टीम इंडिया के सेमीफाइनल में पहुंचने का पेंच, जानिए पूरा समीकरण

टी20 विश्व कप अब आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है. सोमवार को लीग स्टेज का आखिरी मैच टीम इंडिया और नामीबिया के बीच खेला जाएगा. लेकिन टीम इंडिया का विश्व कप में सफर आगे बढ़ेगा या नहीं, इसका फैसला अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच आज होने वाले मुकाबले के नतीजे से तय हो जाएगा.

अगर अफगानिस्तान जीता तो टीम इंडिया की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार रहेंगी. लेकिन न्यूजीलैंड के जीतते ही टूर्नामेंट में टीम इंडिया का सफर खत्म हो जाएगा.टी20 विश्व कप का सेमीफाइनल खेलने वाली 3 टीमें तय हो चुकी हैं. ग्रुप-1 से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं.

जबकि ग्रुप-2 जिसमें टीम इंडिया है. वहां से सिर्फ पाकिस्तान ने ही सेमीफाइनल में जगह पक्की की है. दूसरे स्थान के लिए न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान और टीम इंडिया के बीच जोर आजमाइश चल रही है.

विराट कोहली की टीम इंडिया का अफगानिस्तान और स्कॉटलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने के बाद नेट रनरेट 1.619 है. जबकि अफगानिस्तान का 1.481 और न्यूजीलैंड का 1.277. यानी रनरेट के लिहाज से टीम इंडिया तीनों टीमों में सबसे आगे है और इसी वजह से टीम इंडिया की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें अब भी बनी हुईं हैं.

टीम इंडिया के सेमीफाइनल में पहुंचने के समीकरण

– टीम इंडिया को अगर सेमीफाइनल में पहुंचना है, तो अफगानिस्तान और स्कॉटलैंड की तरह ही आखिरी लीग मैच में नामीबिया को बड़े अंतर से हराना होगा. हालांकि, यह समीकरण तभी काम आएगा. जब अफगानिस्तान आज होने वाले मुकाबले में न्यूजीलैंड को हरा दे.
– अगर न्यूजीलैंड आज के मैच में अफगानिस्तान को हरा देता है, तो टीम इंडिया के साथ-साथ अफगानिस्तान का भी टूर्नामेंट में सफर खत्म हो जाएगा. क्योंकि तब न्यूजीलैंड के 5 मैच में 8 अंक हो जाएंगे. इसके बाद टीम इंडिया अगर नामीबिया को हरा भी देता है तो उसके 6 ही अंक होंगे और कीवी टीम से हारकर अफगानिस्तान 4 अंक पर ही रह जाएगा.
-अगर अफगानिस्तान आखिरी मैच में न्यूजीलैंड को शिकस्त देता है और टीम इंडिया भी अपने आखिरी लीग मैच में नामीबिया पर बड़ी जीत दर्ज करता है, तब टीम इंडिया के अंक तो 6 ही होंगे. लेकिन अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड से नेट रनरेट बेहतर होने के कारण टीम इंडिया ग्रुप-2 से सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली दूसरी टीम बन जाएगा.

अफगानिस्तान के पास भी है सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका
अफगानिस्तान उसी सूरत में विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंच सकता है, जब वो न्यूजीलैंड को हरा दे. हालांकि, अफगानिस्तान को अंतिम-4 में जगह बनाने के लिए न्यूजीलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करनी होगी.

क्योंकि उसका नेट रनरेट टीम इंडिया से कम है. ऐसे में अगर टीम इंडिया नामीबिया को बड़े अंतर से हरा देता है, तो नेट रनरेट के कारण वो सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा.

मुख्य समाचार

मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    Related Articles