अर्थशास्त्र में 1 रुपए की गणित बहुत ही खास है. लाखों करोड़ों का बजट पेश किया जाता है तो आप सवाल पूछ सकते हैं कि लाखों करोड़ों में यह एक रुपया कहां से आ गया. दरअसल इस 1 रुपए की आमदनी और खर्च के जरिए ही हम किसी भी देश की आर्थिक सेहत के बारे में जानकारी पाते हैं.
सामान्य तौर पर अगर किसी भी शख्स की आमदनी उसके खर्च से ज्यादा हो तो उस शख्स की आर्थिक सेहत खराब मानी जाती है. ठीक वैसे ही किसी भी देश की आर्थिक सेहत इस 1 रुपए के जरिए समझा जाता है कि सरकार को एक रुपए की कमाई और उसके कहां कहां खर्च किया जा रहा है.
अब सवाल यह है कि आखिर 1 रुपया कहां से आता है,इस एक रुपए की कमाई में सबसे अधिक योगदान किस सेक्टर का रहता है उसे जानना जरूरी है.
यहां से आता है
1.नॉन डेब्ट कैपिटल रिसिट से 2 फीसदी
2.उधार और दूसरे स्रोत से 35 फीसदी
3.नॉन टैक्स रेवेन्यू से 5 फीसदी
4.कस्टम से 5 फीसदी
5.जीएसटी से 16 फीसदी
6.कॉरपोरेशन टैक्स से 15 फीसदी
7.यूनियन एक्साइज ड्यूटी से 7 फीसदी
8.इनकम टैक्स से 15 फीसदी
1 रुपया कहां जाता है